विराट कोहली का एयरपोर्ट पर मूड हुआ खराब, पहले बच्‍चों को लेकर की रिक्‍वेस्‍ट, फिर आया गुस्‍सा, कहा- यहां से..., Video

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्‍म होने के बाद भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली परिवार के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए

कोहली ने अनुष्का और बच्‍चों की फोटो ना खींचने की अपील की

विराट कोहली कुछ दिनों में बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में बिजी हो जाएंगे. इससे पहले वो परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. जहां वो थोड़े नाराज नजर आए. दरअसल कोहली पत्‍नी अनुष्‍का और अपने बच्‍चों वामिका और अकाय के साथ न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए देश में थे. सीरीज  खत्‍म  होने के कुछ दिन बाद वो परिवार के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नजर आए.

मुंबई से रवाना होते समय कोहली ने पैपराजी से कैमरा अनुष्का शर्मा की तरफ ना घुमाने की रिक्‍वेस्‍ट की थी, जो अपने बच्चों के साथ थीं. इसके बाद कोहली ने फोटो के लिए कुछ पोज दिए और अनुष्का बच्चों के साथ चुपचाप एयरपोर्ट के अंदर चली गई. इस बीच कोहली थोड़े नाराज भी नजर आए. पोज देने के बाद कोहली ने कहा- 

कैमरा उधर नहीं घुमाना है और यहां से इधर ही घुम जाओ. 10 बार रिक्‍वेस्‍ट कर रहा हूं.


हालांकि कोहली मुंबई से कहां जा रहे हैं. इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो परिवार के साथ लंदन जा रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि वो बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया जा रहे हैं.

 

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज खत्‍म होने के बाद कोहली मुंबई में परिवार के साथ समय बिता रहे थे. पूर्व भारतीय कप्‍तान बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले खुद को फ्रेश कर रहे हैं. उनकी कोशिश ऑस्‍ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज में अपने बल्‍ले से जंग हटाने पर है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे. तीन मैचों की छह‍ पारियों में महज 93 रन ही बना पाए थे. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. इस दौरान वो एक बार डक और दो बार महज एक रन के स्‍कोर पर पवेलियन लौटे. उनके खराब फॉर्म की काफी आलोचना भी हो रही है. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share