टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने हाल ही में साल 2019 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा कि वो हमारे लिए बेहद खराब हैंगओवर था. साल 2019 वर्ल्ड कप विराट कोहली का कप्तान के तौर पर पहला वर्ल्ड कप था. टीम खिताब जीत के लिए फेवरेट कही जा रही थी. लीग स्टेज में भी टीम ने टॉप पर खत्म किया था और 9 मैचों में से 7 मैच जीते थे और एक मैच धुल गया था.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 के जरिए इन अनजाने सितारों ने टीम इंडिया के लिए ठोका दावा, किसी ने रन तो किसी ने विकेटों के जरिए मचाई धूम
हालांकि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का दिल टूट गया जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 18 रन से हार मिली. कोहली ने अब उस दिल तोड़ने वाली हार को लेकर कहा है कि उस हार के बाद अगली सुबह कुछ भी करने का मन नहीं कर रहा था.
मेरे लिए वो सबकुछ भुलाना बेहद मुश्किल था: कोहली
आरसीबी पॉडकास्ट में विराट कोहली ने कहा कि, साल 2019 की हार बेहद बड़ी थी. सेमीफाइनल खत्म हुआ था और हमें अगली सुबह मैनचेस्टर छोड़ना था. आपको पता है कि आप जब उठते हो और सोचते हो कि सबकुछ खत्म हो गया तो कैसा लगता है. ऐसा लगता है कि जैसे वो बेहद खराब हैंगओवर था. मुझे कुछ करने का मन नहीं कर रहा था. चाहे कॉफी पीना हो, ब्रश करना हो या फिर कुछ और. सबकुछ खत्म हो चुका था और कुछ समझ नहीं आ रहा था.
भारतीय कप्तान ने ये भी कहा कि, आज भी मेरे दिल में वो हार है और मैं उसे भुला नहीं पाता हूं. बेहद मुश्किल है चीजों को मानना. आपको आगे बढ़ना पड़ता है. कोहली ने आगे कहा कि, सबुकछ सही चल रहा था, हमें दोपहर में मैच खेलना था और बारिश आ गई. इसके बाद हम अगली सुबह गए लेकिन बाद में चीजें सबके सामने थीं. शायद हमारे साथ वैसा होना था. आपको चीजें माननी पड़ती है. लेकिन ये बेहद मुश्किल होता है. लेकिन एक समय पर आपको उसपर यकीन कर आगे बढ़ना होता है.
बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने साल 2021 तक टीम इंडिया की कप्तानी की. लेकिन वो कोई भी बड़ा खिताब नहीं जीत पाए. साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कोहली की टीम को हार मिली थी. इसके बाद साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी पहले ही हाफ में टीम बाहर हो गई थी.
ADVERTISEMENT