Virat Kohli-Sachin Tendulkar : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. कोहली ने साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भारत को जिताने के बाद सीनियर टीम इंडिया में भी डेब्यू किया. इसके बाद फिर कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे. ऐसे में कोहली ने अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात का किसा शेयर किया और बताया कि कैसे कुछ खिलाड़ियों ने उनको फंसाया.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने मजेदार किस्सा किया शेयर
विराट कोहली ने एचएसबीसी बैंक के एक इवेंट में बातचीत के दौरान सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाक़ात के बारे में कहा,
जब पहली बार मैं उनसे मिला तो मैं उनके पैरों में गिर गया. मैंने सोचा कि टीम में आने के बाद ऐसा करना पड़ता होगा. क्योंकि वो इतने सीनियर खिलाड़ी हैं. लेकिन सचिन पीछे हट रहे हैं और कहते कि क्या कर रहे हो तुम. मैं उनको बता भी नहीं पा रहा हूं कि पा जी मुझे ऐसा करने को बोला गया था कि करना पड़ता है.
विराट कोहली ने फिर अपने साथ होने वाले प्रैंक को लेकर आगे कहा,
इरफ़ान पठान भाई, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और मुनाफ पटेल ये सभी खिलाड़ी इस प्रैंक में शामिल थे. यहां तक कि मुनाफ पटेल और जोर दे रहे थे कि नहीं ऐसा करना पड़ता है. उन सबने मुझे फंसाया.
कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और तबसे लेकर अभी तक वह एक महान बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद टीम इंडिया का भार कोहली ने बैटिंग में बखूबी संभाला. सचिन के नाम 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जिस पर कोहली की निगाहें हैं और वह अभी तक 80 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं. अब कोहली भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दमदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT