बड़ी खबर: विराट कोहली के रणजी मैच के लिए फैंस के आगे झुका BCCI! अब टीवी पर आएगा मुकाबला, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. कोहली दिल्ली और रेलवेज के बीच होने वाले मुकाबले में हिस्सा लेंगे. विराट कोहली के मैच को फैंस जियो की ऐप और वेबसाइट पर देख पाएंगे.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

रणजी अभ्यास के दौरान विराट कोहली

Highlights:

दिल्ली और रेलवेज के बीच रणजी मुकाबला होगा

विराट कोहली साल 2012 के बाद पहली बार डोमेस्टिक खेलेंगे

विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास किया

विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद वापसी हो रही है. कोहली के लिए हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी किसी बुरे सपने जैसी थी. ऐसे में रेलवेज के खिलाफ दिल्ली के लिए विराट कोहली मैच खेलने के लिए तैयार हैं. इस बीच फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है. हर फैन विराट को अपने घरेलू मैदान यानी की अरुण जेटली स्टेडियम में लाइव खेलते हुए देखना चाहता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब तक लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 30 जनवरी को दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब कहा जा रहा है कि मैच ऐप और वेबसाइट पर लाइव दिखाया जाएगा.

दिल्ली की टीम फिलहाल रणजी ट्रॉफी का फाइनल राउंड खेल रही है. टीम एलीट ग्रुप डी में 6 मैचों में 14 पाइंट्स हासिल कर चुकी है. ऐसे में कोहली के आने से टीम मजबूत हुई है. विराट न तो न्यूजीलैंड के खिलाफ चल पाए थे और न ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. दिल्ली की टीम फिलहाल छठे पायदान पर है.

कोहली ने संजय बांगर संग की ट्रेनिंग

इससे पहले विराट कोहली मुंबई में थे जहां उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर साथ ट्रेनिंग की. वहीं विराट जब अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे तब उन्होंने अपनी बैकफुट पर काम किया. बता दें कि वर्तमान में विराट कोहली की सबसे बड़ी कमजोरी ऑफ स्टम्प की गेंद है. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार बाहर जाती हुई गेंदों पर आउट हुए. 

कब और कहां देख सकते हैं विराट कोहली का लाइव मैच?

गुरुवार 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.  मैच की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी. ऐसे में जो फैंस इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो इसे जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लाइव स्ट्रीम करने का फैसला बोर्ड और जियो सिनेमा ने लिया है. 

दिल्ली टीम: आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह.

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG, 3rd T2OI: सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीसरी बार टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी

विराट कोहली ने रणजी मैच से पहले ऑफ स्टम्प की गेंदों की बजाय इस चीज का किया अभ्यास, बैटिंग में दिख सकता है ये अहम बदलाव

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share