पाकिस्तान के लेजेंड गेंदबाज वसीम अकरम ने क्यों रिजेक्ट किया PCB सीईओ का पोस्ट, बड़ी वजह आई सामने

वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट के सीईओ पद का ऑफर ठुकरा दिया है. अकरम और पीसीबी सीईओ मोहसिन नकवी के बीच मीटिंग भी हुई जिससे अकरम काफी ज्यादा प्रभावित हुए.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

ब्रॉडकास्टिंग टीम के साथ वसीम अकरम

ब्रॉडकास्टिंग टीम के साथ वसीम अकरम

Story Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट का सीईओ बनने के लिए वसीम अकरम ने ऑफर ठुकरा दिया हैवसीम अकरम ने कहा कि वो काफी ज्यादा व्यस्त रहते हैं

पाकिस्तान के लेजेंड गेंदबाज वसीम अकरम को पीसीबी की तरफ से सीईओ का पद का ऑफर मिला था लेकिन दिग्गज ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. ऐसे में फैंस ये समझ नहीं पाए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस पद को बनाया है जिसे एक एडवाइजर के तौर पर देखा जा रहा है. इस पद पर वो अनुभवी पूर्व क्रिकेटर को रखना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने वसीम अकरम को ये पद ऑफर किया है.

 

अकरम के साथ हुई नकवी की मीटिंग


क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार नकवी को फिलहाल आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वो पीसीबी चेयरमैन के पद पर बैठे हैं और साथ में फेडरल मिनिस्टर भी हैं. ऐसे में लोग चाहते हैं कि वो एक ही पद पर रहें. अकरम फिलहाल क्रिकेट में कमेंट्री करते हैं और वो पर्सनल कारणों के चलते लगातार ऑस्ट्रेलिया जाते रहते हैं. और यही वजह है कि उन्होंने इस पद को लेने से मना कर दिया है. उन्हें ये नौकरी लाहौर में करनी होगी और अकरम कराची में रहते हैं. नकवी के साथ मीटिंग में अकरम ने कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट का पूरा सपोर्ट करते हैं और वो बिना पैसे लिए भी ये काम करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि पीसीबी चेयरमैन ने अकरम के सामने पाकिस्तान क्रिकेट का भी प्लान बताया जिसकी अकरम ने तारीफ की.

 

बोर्ड ने हालांकि इस पद के लिए एक और पूर्व क्रिकेटर को चुना है जो वकार यूनिस हैं. पूर्व तेज गेंदबाज इससे पहले पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ के साथ भी रह चुका है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी को एक ऐसे शख्स की जरूरत है जो क्रिकेटर्स की भाषा को समझ सके और सही फैसले कर सके इसलिए वकार को फिर से बोर्ड में शामिल किया जा सकता है.

 

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था.

 

ये भी पढ़ें:

मैंने 270 गेंदों पर तिहरा शतक ठोका है लेकिन आज कल के बच्चे...वीरेंद्र सहवाग ने बताया कैसे बचाया जा सकता है टेस्ट क्रिकेट

रवि शास्त्री के लिए सूर्यकुमार यादव का कैच नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में इस बल्लेबाज का विकेट था सबसे पसंदीदा पल

आर अश्विन ने बैटिंग से बरपाया कहर, 14 चौके-छक्कों के सहारे 30 गेंद में खेली तूफानी पारी, 9 विकेट से जिताकर टीम को फाइनल में पहुंचाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share