Yashasvi Jaiswal : टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार वनडे शतक जड़ा. जायसवाल को शुभमन गिल के नहीं होने पर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला. तीसरे वनडे में शतक लगाने के बाद वह तेरे नाम मूवी के 'लगन लगी' गाने पर थिरकते नजर आए थे. यशस्वी ने एजेंडा आज तक से बातचीत में कहा कि शतक जड़ने के बाद विराट पाजी ने उन्हें गाना गाकर डांस करने के लिए कहा था.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा ?
एजेंडा आजतक 2025 पर यशस्वी जायसवाल ने कहा,
जब मेरा शतक पूरा हुआ तो विराट पाजी काफी खुश थे. उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया और मुझसे ‘लगन लगी’ गाना गाने को कह रहे थे. डांस करने के लिए भी बोल रहे थे. यह मेरे लिए बेहद ही स्पेशल पल था और उनके साथ बैटिंग करके मुझे बहुत मज़ा आया.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा करियर का पहला वनडे शतक
यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर के चौथे वनडे में पहला शतक लगाया. इस मौके पर उन्होंने कहा,
मैं अपनी पारी की शुरुआत में काफी नर्वस था. क्योंकि इससे पहले मैंने दो मैच खेले थे और दूसरे छोर पर रोहित-विराट भाई थे. उनका होना मेरे लिए काफी स्पेशल था. रोहित भाई यही कह रहे थे कि कैसे खेल सकते हो, डॉट बॉल का प्रेशर मत लेना, तू आराम से खेल मैं रिस्की शॉट खेलूंगा. इससे पता चलता है कि दोनों ही कितने दिलवाले हैं.
रोहित की जगह के दावेदार जायसवाल
38 साल के रोहित शर्मा और 37 साल के विराट कोहली का लक्ष्य भारत के लिए हर हाल में 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ये दोनों खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं. साल 2027 के बाद, अगर रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट छोड़ते हैं, तो यशस्वी जायसवाल अपनी दावेदारी पेश करने के लिए सबसे आगे होंगे. जायसवाल ने अब तक भारत के लिए चार वनडे में 57 की औसत से 171 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें :-
ILT20 : गुरबाज की फिफ्टी से जीती गल्फ जायंट्स, छह विकेट से शारजाह को दी मात
IND vs SA के बीच दूसरे T20I में कैसा होगा पिच का मिजाज और भारत की Playing XI?
ADVERTISEMENT










