रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के आगाज से पहले मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र से खेलने वाले पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर गरजा. महाराष्ट्र और मुंबई के बीच अभ्यास मैच के दौरान शॉ ने 181 रन की पारी खेली. लेकिन आउट होने के तुरंत बाद ही उनका पुराने टीममेट मुंबई के मुशीर खान से पंगा हो गया. इतना ही नहीं शॉ ने बल्ले से मुशीर को मारना भी चाहा लेकिन बाकी खिलाड़ी और अंपायर के आने से मामला शांत हो गया. इस पर अब महाराष्ट्र टीम के कप्तान अंकित बावने ने कहा कि दोनों पुराने टीममेट हैं और ये सब चलता रहता है.
ADVERTISEMENT
पृथ्वी शॉ का मुशीर खान से हुआ पंगा
दरअसल, बीते सीजन तक मुंबई से खेलने वाले पृथ्वी शॉ जब पहली बार मुंबई के ही खिलाफ बैटिंग करने आए तो उन्होंने बल्ले से करारे शॉट्स लगाए. शॉ ने पहले 140 गेंद मे शतक पूरा किया और उसके बाद 220 गेंद में 21 चौके व तीन छक्के से 181 रन बनाकर मुशीर खान की गेंद पर कैच आउट हुए तो मुशीर ने उनको हल्का सा स्लेज करते हुए थैंकयू कहा, इस पर शॉ भड़क उठे और उन्होंने गेंदबाज को बल्ले से मारने का प्रयास किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हुआ.
महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने ने क्या कहा ?
पृथ्वी शॉ की इसी हरकत के चलते फैंस ने उनको जहां आड़ें हाथ लिया. वहीं उनके कप्तान अंकित बावने सपोर्ट मे उतरे. अंकित ने मैच के बाद कहा कि दोनों पुराने टीममेट है और ऐसे चीजें होती रहती हैं. अभी सब ठीक है और अभ्यास मैच है ये तो कोई मुद्दा नहीं है.
पृथ्वी शॉ की पारी से महाराष्ट्र ने कितने रन बनाए ?
पृथ्वी शॉ के 181 के अलावा 140 गेंद में 33 चौके और चार छक्के से 186 रन अर्शिन कुलकर्णी ने बनाए. इन दोनों के बीच ओपनिंग में 305 रनों की विशाल साझेदारी हुई. जिससे महाराष्ट्र ने मुंबई के सामने पहली पार में 81 ओवर में तीन विकेट पर 465 रन बनाकर उसे घोषित कर दिया. इसके जवाब मे पहले दिन के अंत तक मुंबई ने एक विकेट पर 23 रन बना लिए थे. लेकिन मैच मे महाराष्ट्र की पकड़ मजबूत नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें :-
पृथ्वी शॉ का मुंबई के खिलाड़ियों से झगड़ा, अंपायर को करना पड़ा शांत, देखिए Video
ADVERTISEMENT