आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल इंग्लैंड में खेला गया था. इसके बाद दूसरा भी इंग्लैंड में खेला गया और अब तीसरा फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ही लॉर्ड्स के मैदान में 11 जून से खेला जाना है. लेकिन इस बीच इंग्लिश अखबार द गार्डियन में खबर छपी है कि भारत ने साल 2027 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने का दावा ठोका है. जबकि इस पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक सवाल खड़ा किया है.
ADVERTISEMENT
भारत लगातार दो बार खेला फाइनल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में खेला गया था. इसमें भारत को न्यूजीलैंड से फाइनल में हार मिली थी. जबकि इसके बाद साल 2023 का फाइनल द ओवल मैदान में खेला गया और इसमें भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार मिली थी. अब लगातार दो फाइनल में भारत के पहुंचने के बाद बीसीसीआई ने साल 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा पेश किया है.
जिम्बाब्वे में भारत ने ठोका था दावा
अंग्रेजी अखबार द गार्डियन के मुताबिक आईसीसी के जिम्बाब्वे में एक बैठक हुई थी. जिसमें बीसीसीआई की तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व अरुण धूमल ने किया था. जिसमें आईसीसी चीफ जय शाह भी मौजूद थे. बीसीसीआई ने इस दौरान ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल की मेजबानी हासिल करने का दावा ठोका था.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्या चिंता जताई ?
भारत के मेजबानी का दावा ठोकने के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक चिंता जताई है. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक होने वाली पिछले दोनों फाइनल में पूरी तरह हाउस फुल रहा था. जबकि इंग्लैंड की टीम पिछले दोनों फाइनल में खेली भी नहीं थी. वहीं तीसरा फाइनल लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना होना है तो इसके लिए भी पहले चार दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड बोर्ड ने चिंता जताई है कि अगर भारत फाइनल में नहीं गया तो उनके देश में होने वाले फाइनल के क्या सभी टिकट बिकेंगे. इसके अलावा एक सवाल और खड़ा होता है कि अगर पाकिस्तान की टीम कहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल में पहुंची तो क्या होगा. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के साइकिल की शुरुआत अगले माह इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT