T20 : हार्दिक पंड्या का साथी वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूका, 55 गेंद में 114 रन जड़कर डेब्यू को बनाया ऐतिहासिक

SMAT, T20 : बड़ौदा के डेब्यू बल्लेबाज़ अमित पासी ने 55 गेंदों पर 114 रन ठोककर तहलका मचा दिया, डेब्यू मैच में सबसे बड़ी भारतीय टी20 पारी का नया इतिहास रचा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Amit Passi with Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या के साथ अमित पासी

Story Highlights:

अमित पासी ने 55 गेंद में 10 चौके और 9 छक्कों से 114 रन ठोके

टी20 डेब्यू की दुनिया की सबसे बड़ी पारी के रिकॉर्ड से सिर्फ 1 रन से चूके

T20: हार्दिक पंड्या बड़ौदा से खेलकर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. वहीं हार्दिक के जाने के बाद उनकी ही टीम बड़ौदा से डेब्यू करने वाले विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ अमित पासी ने 55 गेंद में 10 चौके और नौ छक्कों की मदद से 114 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके साथ वह सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए और वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से वह सिर्फ 1 रन दूर रह गए.

अमित पासी की पारी से बड़ौदा ने कितने रन बनाए?

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मौजूदा सीज़न में बड़ौदा अपनी लीग स्टेज का अंतिम और सातवां मैच खेलने उतरी. उनके लिए विकेटकीपर-बैटर अमित पासी ओपनिंग करने आए और 55 गेंद में 10 चौके व नौ छक्कों से 114 रन ठोक दिए. कप्तान विष्णु सोलंकी ने 25 रन बनाए, जबकि अंत में भानु पानिया ने 28 रन की पारी खेली. इन पारियों के दम पर बड़ौदा ने 5 विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. सर्विसेज़ के लिए अभिषेक तिवारी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.

अमित पासी किसकी जगह खेले ?

26 साल के अमित पासी बड़ौदा के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे. नियमित विकेटकीपर जितेश शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं, जिसके चलते उन्हें बड़ौदा का कैंप छोड़ना पड़ा. इस कारण अमित पासी को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका. इस मैच में हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या शामिल नहीं थे, जबकि टीम की कप्तानी विष्णु सोलंकी कर रहे हैं.

अमित पासी एक रन से नहीं बना सके ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमित पासी अब टी20 क्रिकेट में डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले 2015 में बिलाल आसिफ ने फ़ैसलाबाद में स्टैलियंस की ओर से खेलते हुए अपने टी20 डेब्यू में 114 रन बनाए थे. अब अमित पासी ने भी उसी आंकड़े को छू लिया है अगर वो एक रन और बना लते तो डेब्यू में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी उनके नाम दर्ज हो जाती.

ये भी पढ़ें :- 

शाकिब अल हसन ने अभी तक क्यों नहीं लिया संन्यास? अब बताई मन की अधूरी इच्छा

इंग्लैंड की हार से कोच पर बरसे पूर्व खिलाड़ी, एक ने दी गाली तो बॉथम भी भड़के

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share