BCCI से टकराव बांग्लादेश को पड़ेगा भारी! खिलाड़ियों को ये भारतीय कंपनी देने वाली है लाखों का फटका

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और अंतरिम सरकार नाराज है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Bangladesh cricket team

बांग्लादेश भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहता है (File Photo: AP)

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत-बांग्लादेश विवाद

बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले माह फरवरी में होना है. वहीं इस टूर्नामेंट से ठीक पहले बांग्लादेश, बीसीसीआई और आईसीसी के बीच विवाद जारी है. बीसीसीआई ने जब से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 में खेलने से दूर किया है, उसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और उनकी अंतरिम सरकार भारत के खिलाफ हो गए हैं. बांग्लादेश अब भारत आकर वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलना चाहता. इस बीच बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लाखों का फटका भी लग सकता है. इसके चलते भारत में क्रिकेट का सामान बनाने वाली एसजी कंपनी अब बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर सकती है.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर आई ये आफत

भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के कारण बीसीसीआई ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 सीजन में नहीं खिलाने का फैसला किया. इसके बाद से विवाद और ज्यादा गर्मा गया है. क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के टी20 कप्तान लिटन दास सहित कई खिलाड़ियों का भारत की एसजी कंपनी से करार है, जिसे अब भारतीय कंपनी समाप्त कर सकती है. इससे खिलाड़ियों को लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है. हालांकि, एक क्रिकेटर ने इस तरह की खबरों को खारिज किया है, लेकिन आगे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

WPL 2026 : मुंबई और आरसीबी के बीच आज पहली जंग, कब, कहां और किस एप पर देखें

कब से होना है टी20 वर्ल्ड कप 2026?

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास सहित कई बांग्लादेशी खिलाड़ियों का भारत की एसजी कंपनी से करार है. अगर एसजी कंपनी अपना समर्थन वापस लेती है, तो खिलाड़ियों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में बीसीसीआई से टकराव न सिर्फ बांग्लादेश क्रिकेट, बल्कि उसके खिलाड़ियों के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है. भारत में 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होना है और उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश अपनी टीम भारत भेजकर इस टूर्नामेंट में सुचारू रूप से हिस्सा लेगा.

तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक क्या हो जाएंगे फिट? कोच ने दी बड़ी अपडेट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share