बांग्लादेश ने नहीं दिया कोई जवाब, अब स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की तैयारी में ICC!

BCB ने तय समय सीमा के अंदर ICC को अपने फैसले के बारे में नहीं बताया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सरकारी अधिकारियों और खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत हुई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश ने भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया. (PC: Getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश ने भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया.

स्कॉटलैंड अब टी20 वर्ल्ड कप खेल सकता है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को जो  24 घंटे की डेडलाइन दी थी, वह खत्म हो चुकी है और अब तक बांग्लादेश ने कोई जवाब नहीं दिया है, जिसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने की तैयारी कर रहा है. क्रिकबज के अनुसार BCB ने तय समय सीमा के अंदर ICC को अपने फैसले के बारे में नहीं बताया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सरकारी अधिकारियों और खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत हुई थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक BCB की तरफ से कोई औपचारिक जवाब नहीं आया. 

स्कॉटलैंड को बाहर करने के लिए क्या पाकिस्तान को मिलेगी सजा, जानें मामला

अब अगर ICC के नजरिए से बात करें तो आगे का रास्ता सीधा है. अगर बांग्लादेश खेलने के लिए राजी हो जाता, तो मामला वहीं खत्म हो जाता. लेकिन अगर वह भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए राजी नहीं होता है तो ICC से उम्मीद थी कि वह किसी दूसरी टीम को बुलाएगी, जिसमें स्कॉटलैंड सबसे संभावित उम्मीदवार था.  पिछले 24 घंटों से दुबई ढाका से स्थिति साफ होने का इंतज़ार कर रहा था.  अब आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की भागीदारी को औपचारिक रूप देने के लिए तेजी से कदम उठा सकता है. 

अपनी बात पर अड़ा रहा बांग्लादेश

BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने ऐन वक्त पर चमत्कार की संभावना की बात की थी, लेकिन ICC बोर्ड पहले ही इस मुद्दे पर वोट कर चुका था, इसलिए गवर्निंग बॉडी के रुख में बदलाव का कोई संकेत नहीं था.  BCB के पास गुरुवार का पूरा दिन यह तय करने के लिए था कि वह भारत जाने को तैयार है या नहीं, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा कि वह अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण ऐसा नहीं करेगा.

आसिफ नज़रुल ने क्या कहा?

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने बीते दिन कहा था कि भारत में न खेलना सरकार का फैसला है. उन्होंने कहा था कि अब यह ICC टूर्नामेंट भारत में हो रहा है. ICC चाहे कितना भी कहे कि कोई सुरक्षा जोखिम नहीं है, ICC का अपना कोई देश नहीं है. जिस देश में मेरा खिलाड़ी सुरक्षित नहीं थे  और जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड, जो सरकार का ही एक हिस्सा है, दबाव में उसे सुरक्षा देने में नाकाम रहा या देना नहीं चाहता था. वही देश इस टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है. 

दरअसल बीसीसीआई के निर्देश के बाद आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्त‍फ‍िजुर रहमान को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद बांग्लादेश ने भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया और भारत के बाहर खेलने की डिमांड की थी, जिस पर आईसीसी राजी नहीं हुआ. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share