भारत को बताया था असुरक्षित, क्या अब ICC ने बांग्लादेशी मीडिया को वीजा देने से किया इनकार, जानें सच्चाई

आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने के बाद अब पत्रकारों को भी वीजा देने से इनकार कर दिया है. आईसीसी ने साफ कहा कि बांग्लादेश ने कहा था कि उनके लिए भारत सुरक्षित नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

आईसीसी ने बड़ा कदम उठाया है

आईसीसी ने बांग्लादेशी पत्रकारों को वीजा नहीं दिया

आईसीसी ने बांग्लादेश के 100 से ज्यादा पत्रकारों को वीजा देने से मना कर दिया है जिसके बाद एक और विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश की टीम ऑफिशियल तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश ने भारत में सिक्योरिटी के चलते खेलने से मना कर दिया जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें बाहर कर दिया. आईसीसी ने अंत में कहा कि बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड की टीम आएगी जो ग्रुप सी में एंट्री करेगी. इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, नेपाल और इटली की टीमें हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में गर्दा उड़ाया, 24 गेंद में ठोकी फिफ्टी

क्या है सच्चाई?

बांग्लादेशी पत्रकारों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोकने की खबर आने के बाद अब काफी बवाल हो रहा है. लेकिन एनडीटीवी के अनुसार आईसीसी ऑफिशियल ने साफ कर दिया है ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि बांग्लादेशी सरकार ने भारत को असुरक्षित बताया था. ऐसे में न तो उन्हें वीजा और न ही एक्रिडिएशन दिया गया है क्योंकि सरकार बार बार ये कहती रही कि भारत हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है. 

क्या बोले बांग्लादेशी पत्रकार

बांग्लादेशी पत्रकार राणा अब्बास ने कहा कि, ऐसा कभी नहीं हुआ है. बांग्लादेश के पत्रकारों ने आईसीसी इवेंट साल 1999 से कवर करना शुरू किया है. इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच भी शामिल हैं. ऐसे में अब तक कभी भी पत्रकारों को नहीं रोका गया है. आईसीसी इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जो गलत है. 

बता दें कि बांग्लादेशी पत्रकार आईसीसी इवेंट को साल 1999 से कवर कर रहे हैं. कई 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी आए थे. 

क्या होता है मीडिया एक्रेड?

बता दें कि किसी भी पत्रकार के लिए मीडिया एक्रिडिएशन बेहद जरूरी होता है. ये किसी भी पत्रकार की पहचान है. इससे मीडियो बॉक्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस और बाकी चीजों में जाने का मौका मिलता है. हर आईसीसी इवेंट से पहले ऐसा होता है.

40 से ज्यादा लोगों को नहीं मिल सकता वीजा

आईसीसी सूत्रों के अनुसार कई रिक्वेस्ट आ रहे हैं. ऐसे में हम प्रोसेस कर रहे हैं. बांग्लादेश से 80 से 90 पत्रकारों ने वीजा और एक्रिडिएशन की मांग की है. ऐसे में हर किसी को एक्रेड देना बेहद मुश्किल है. हम 40 से ज्यादा लोगों को एक्रेड नहीं दे सकते हैं. हर चीज देश कोटा के चलते होता है. 
 

इंग्लैंड के लिए फील्डिंग करना पड़ा भारी, ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा T20 World Cup

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share