साल 2026 के अगले महीने भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होना है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत और बांग्लादेश के बीच विवादों का दौर जारी है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने से मना करने की ज़िद पकड़ ली है और आईसीसी से मांग की है कि उनकी टीम अपने मैच श्रीलंका में खेले. इस मुद्दे पर बीसीसीआई, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और आईसीसी के बीच लगातार चर्चाएं चल रही हैं. इस संकट के समय बांग्लादेश टीम के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का दर्द बाहर आया. उन्होंने कहा कि हर वर्ल्ड कप से पहले ऐसा कुछ न कुछ होता आया है और अब एक्टिंग करना भी मुश्किल हो गया है.
ADVERTISEMENT
भारत-बांग्लादेश के बीच क्या है पंगा ?
दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में बांग्लादेश के लेफ्ट-आर्म तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 सीज़न से बाहर कर दिया. रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बोर्ड के निर्देश पर उन्हें रिलीज़ करना पड़ा, जिससे अब रहमान को एक भी पैसा नहीं मिलेगा. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ी के हटाए जाने की यह बात रास नहीं आई.
इसके बाद से बांग्लादेश की सरकार टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहती है और किसी अन्य देश में अपने मैच खेलने की मांग कर रही है.
नजमुल हुसैन शांतो ने क्या कहा ?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार की इस ज़िद के बाद टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मीडिया से बातचीत में कहा,
सबसे पहली बात तो वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो हमने कभी भी बेहतरीन क्रिकेट नहीं खेला है, जबकि हमारे पास अच्छे मौके थे. अगर आप देखेंगे तो हर एक वर्ल्ड कप से पहले हमारे यहां कुछ न कुछ ज़रूर होता आया है. पिछले तीन वर्ल्ड कप का मेरा अनुभव यही कहता है. हम ऐसा दिखाते हैं जैसे हम पर किसी बात का असर नहीं होता. हम सभी पूरी तरह प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, लेकिन आप लोग जानते हैं कि हम एक्टिंग कर रहे होते हैं और यह आसान नहीं होता. बेशक अगर ये चीज़ें न होतीं तो बेहतर होता, लेकिन कुछ मामले हमारे कंट्रोल में नहीं हैं.
अब एक्टिंग करना मुश्किल है
नजमुल हुसैन शांतो ने आगे कहा,
मैं नहीं जानता कि ये सब कैसे हुआ और इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है. मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि इन हालात में अब एक्टिंग भी नहीं हो सकेगी. अगर हम सही सोच के साथ वर्ल्ड कप में जाकर कहीं भी खेलें, तो हमें सिर्फ इस बात पर फोकस करना चाहिए कि हम अपना बेस्ट दें.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई ने जिसे बिना खिलाए निकाला उसने ही धूल चटाई, आखिरी गेंद पर RCB को मिली जीत
रोहित-कोहली ने डेढ़ घंटे तक की प्रैक्टिस, विराट को इन बॉलर्स ने किया परेशान
ADVERTISEMENT










