Indian Team Selection: गंभीर के दो चहेते खिलाड़ियों में एक जगह के लिए मुकाबला, कौन मारेगा बाजी

Indian Team Selection: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होना है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में टीम के बारे में जानकारी देंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

gautam gambhir ajit agarkar (Photo: Getty)

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 15 में से 14 नाम तय माने जा रहे हैं.

शुभमन गिल के साथ संजू सैमसन का सेलेक्शन भी तय है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 20 दिसंबर को होना है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी भारतीय स्क्वॉड चुनेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी जाने वाली टीम में 14 खिलाड़ी तय माने जा रहे हैं. एक स्थान के लिए सेलेक्टर्स के बीच माथापच्ची हो सकती है. यह सवाल शुभमन गिल और संजू सैमसन के बीच का नहीं है बल्कि रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक के सेलेक्शन से जुड़ा है. ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन अभी इनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है.

India T20 World Cup 2026 Squad Announcement LIVE

ऐसा कहा जा रहा है कि सेलेक्टर्स उन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जो एशिया कप 2025 में थे. ऐसा होने का मतलब होगा कि रिंकू और सुंदर में से किसी एक को बाहर जाना पड़ेगा. रिंकू एशिया कप की स्क्वॉड में थे जबकि सुंदर नहीं. इस लिहाज से रिंकू के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू को नहीं चुना था. उनकी जगह सुंदर को लिया गया था. हालांकि उन्हें भी खेलने का मौका नहीं मिला.

रिंकू सिंह का क्यों हो सकता है सेलेक्शन

 

रिंकू का पलड़ा इस लिहाज से भी भारी हो सकता है कि सूर्या और शुभमन दोनों ही अभी फॉर्म में नहीं है. दोनों पिछले एक साल से टी20 इंटरनेशनल में रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में रिंकू को लिया जा सकता है जिससे कि टीम के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज रहे. वैसे भी भारत के पास कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनर हैं. भारतीय कंडीशन के लिहाज से इतने स्पिनर काफी हो सकते हैं. इनके अलावा अभिषेक शर्मा भी बॉलिंग कर लेते हैं.

वाशिंगटन सुंदर का क्यों हो सकता है सेलेक्शन

 

सुंदर के पक्ष में यह बात जाती है कि वे ऑफ स्पिनर हैं. साथ ही कहीं पर भी बैटिंग कर सकते हैं. कुलदीप को बाहर रख कर उन्हें खिलाने से आठ नंबर तक बैटिंग हो जाती है. अगर तीनों स्पिनर्स में से कोई भी एक फॉर्म में नहीं रहा या चोटिल हुआ तब सुंदर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर काम आ सकते हैं. रिंकू और सुंदर दोनों ही हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं. रिंकू उनके मेंटॉर रहते कोलकाता नाइट राइडर्स में खेले हैं तो सुंदर को गंभीर ने कोच बनने के बाद से लगातार तीनों फॉर्मेट में आजमाया है.

रिंकू और सुंदर के कैसे हैं T20I आंकड़े

 

रिंकू ने अभी तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेले हैं. इनमें 42.31 की औसत और 161.77 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं. दो विकेट भी उन्होंने इस फॉर्मेट में लिए. वहीं सुंदर ने 58 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिनमें 51 विकेट लिए हैं और 134.39 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं.

गिल बने अगरकर का सिरदर्द, 3 खिलाड़ियों के चयन को लेकर BCCI मीटिंग में बहस!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share