पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को यह साफ कर दिया है कि टीम की घोषणा का मतलब यह नहीं है कि देश ने अगले महीने होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने का फैसला कर लिया है. नकवी ने दोहराया कि पीसीबी पाकिस्तान सरकार की स्थिति जानने का इंतजार कर रहा है, ताकि टी20 विश्व कप में देश की भागीदारी पर फैसला लिया जा सके. यह टूर्नामेंट सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है.
ADVERTISEMENT
रोहित-हरमनप्रीत को पद्मश्री अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों को भी मिला सबसे बड़ा सम्मान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार को बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया. बांग्लादेश के बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से मना किया था, जो मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने से नाराज था. बांग्लादेश ने भारत से बाहर अपने मैच खेलने की डिमांड की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया और बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया.पाकिस्तान ने बांग्लादेश के फैसले का सपोर्ट किया था.
सरकार की सलाह का इंतजार
नकवी ने चयन के बाद खिलाड़ियों और हेड कोच माइक हेसन से बैठक में कहा कि हम सरकार की सलाह का इंतजार कर रहे हैं और जो भी सरकार हमें करने के लिए कहेगी, हम करेंगे. अगर वे नहीं चाहते कि हम विश्व कप में जाएं, तो हम उनका पालन करेंगे. पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए रविवार को सलमान अली आगा की अगुआई वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया.
दोहरे मानकों की नीति खारिज
बैठक में नकवी ने खिलाड़ियों को यह भी बताया कि बांग्लादेश का भारत में मैच नहीं खेलने का निर्णय एक सही फैसला है. नकवी ने कहा कि हम आईसीसी के दोहरे मानकों की नीति को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना और सिद्धांतों के भीतर चलाना चाहिए. पाकिस्तान टीम सिलेक्शन कमिटी के सदस्य आकिब जावेद ने भी कहा था कि भले ही पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा हो गई है, लेकिन हिस्सा लेना अभी 100% पक्का नहीं है.
ADVERTISEMENT










