भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. वहीं इसके ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज भी फरवरी महीने में होगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन का दो साल पुराना दर्द सामने आया. संजू ने बताया कि दो साल पहले वह वर्ल्ड कप टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. फिर भी टीम इंडिया का हिस्सा होना उनके लिए गर्व की बात थी.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन ने क्या कहा ?
संजू सैमसन ने आईसीसी द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,
10 साल तक बहुत सारी नाकामियों के बाद कुछ सफलताएं मिलीं. हमेशा ये समझता रहा कि इंडियन टीम के लिए वर्ल्ड क्रिकेटर बनना क्या होता है. मैं इस चीज़ को काफी चाहता था और 2024 वर्ल्ड कप में मैंने एक भी मैच नहीं खेला. सच कहूं तो चीजें थोड़ी ऊपर-नीचे थीं, लेकिन ये मेरी उम्मीदों से मेल नहीं खातीं. फिर भी मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं 15 में जगह बना पाया.
'आपको पक्का यकीन है',बांग्लादेश के कप्तान का वर्ल्ड कप को लेकर चौंकाने वाला बयान
संजू सैमसन जैसा भारत में कोई नहीं
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद संजू सैमसन टीम इंडिया के ओपनर बने और उन्होंने लगातार दो शतक जड़े. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज़ भी बने.
अब संजू न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. संजू सैमसन अब तक भारत के लिए 52 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन शतक सहित 1032 रन बना चुके हैं.
T20 World Cup: पाकिस्तान का ड्रामा, बांग्लादेश के सपोर्ट में ICC को लिखा लेटर
ADVERTISEMENT










