Joe Root : टेस्ट क्रिकेट में 11 साल बाद इस तरह से आउट हुए जो रूट, लायन ने 8वीं बार भेजा पवेलियन, कोसों पीछे छूट गए सचिन और कोहली

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 11 साल बाद पहली बार स्टम्पिंग से आउट हुए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान में एशेज सीरीज (Ashes 2023) के पहले टेस्ट मैच में जो रूट को नाथन लायन ने अपनी फिरकी से चलता किया. हालांकि आउट होने के साथ ही जो रूट जहां एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से पीछे रह गए. वहीं उन्होंने एक ख़ास मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को कोसों पीछे छोड़ दिया.

 

पहली बार स्टम्पिंग से आउट हुए जो रूट


दरअसल, पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जो रूट इंग्लैंड के बैजबॉल वाले अवतार में बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन गेंदबाजी करने आए और उन्होंने रूट को अपने जाल में फंसा लिया. पारी के 26वें ओवर में लायन की पहली गेंद पर ही रूट ने शॉट खेलना चाहा, मगर वह मिस कर गए और टेस्ट क्रिकेट में साल 2012 में डेब्यू करने के बाद पहली बार स्टम्पिंग आउट हुए. जिससे उनका नाम एक ख़ास क्लब में जुड़ गया है. वहीं रूट को टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 8वीं बार आउट करने के मामले में लायन ने ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की बराबरी कर डाली है.  कमिंस और हेजलवुड भी रूट को टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सबसे अधिक 8 बार पवेलियन भेज चुके हैं. लायन की गेंद पर आउट होने के साथ रूट 55 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के से 46 रन बनाकर चलते बने.

 

रूट नहीं तोड़ सके ये रिकॉर्ड 


वहीं रूट जैसे ही आउट हुए उनका नाम विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की लिस्ट में शुमार हो गया है. जिसमें कोहली और सचिन से रूट कोसों आगे निकल चुके हैं. रूट आउट होने तक चंद्रपॉल का रिकॉर्ड तोड़ने से 247 रन दूर रह गए.

 

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंपिंग आउट होने तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :-

 

11414 रन - शिवनारायण चंद्रपॉल
11168 रन - जो रूट
8800 रन - ग्रीम स्मिथ
8195 रन - विराट कोहली
7419 रन - सचिन तेंदुलकर
 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023: पाकिस्तान चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेलना चाहता, शेड्यूल बदलने की करेगा मांग, जानिए क्यों
Ashwin Catch : हवा में उड़ते हुए अश्विन ने उल्टी दिशा में लपका हैरतअंगेज कैच, किसी को नहीं हुआ यकीन, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share