स्टुअर्ट ब्रॉड का मैदान पर 'टोना-टोटका', स्टंप्स के पास जाकर फूंका जादू और अगली गेंद पर आउट हो गए लाबुशेन, Video वायरल

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की एक कारस्तानी से विकेट मिल गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की एक कारस्तानी से विकेट मिल गया. ब्रॉड ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne Wicket) का विकेट बिना बॉलिंग, फील्डिंग या कैच लिए टीम को दिला दिया. उन्होंने गेंद फेंके जाने से पहले जाकर स्ट्राइक की तरफ वाले स्टंप्स की बेल्स की अदलाबदली कर दी. मार्क वुड की अगली गेंद मार्नस लाबुशेन के बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में जो रूट के पास गई और उन्होंने एक हाथ से गजब का कैच लपका. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई. एक विकेट पर 91 रन से उसका स्कोर सात विकेट पर 185 रन हो गया.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम एक विकेट पर 91 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी. इसी दौरान 43वें ओवर में ब्रॉड दौड़ते हुए स्ट्राइक की तरफ आते हैं. फिर बेल्स को उलट पुलट कर देते हैं. फिर अपनी जगह लौट जाते हैं. लाबुशेन फिर स्टंप्स को देखते हैं कि बेल्स सही जगह पर हैं या नहीं. उन्हें सही पाकर वे बैटिंग के लिए तैयार हो जाते हैं. अगली ही गेंद पर वे आउट हो जाते हैं. वे काफी निराश दिखते हैं और कुछ बड़बड़ाते हुए दिखाई देते हैं. दूसरी तरफ ब्रॉड नॉन स्ट्राइक पर खड़े उस्मान ख्वाजा के पास जाते हैं और उनसे मुस्कुराते हुए कुछ कहते हैं.

 

 

बेल्स की अदलाबदली पर ब्रॉड ने क्या कहा


खेल समाप्ति के बाद ब्रॉड पत्रकारों से कहते हैं, 'मैंने सुना कि यह किस्मत बदलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तरीका है. मैंने नाथन लायन को ऐसे करते देखा है. सुबह के सत्र में हमने कुछ करीबी मौके देखे थे और हमने विकेट की दरकार थी. मैंने सोचा कि बेल्स को बदल देता हूं. इसने जादुई तरीके से काम किया उसने (लाबुशेन) अगली गेंद पर बल्ला लगा बैठा जिस पर रूट ने शानदार कैच लिया. मैं ऐसे ही उजी (ख्वाजा) के पास गया और जश्न मनाया. उसने कहा कि अगर तुमने मेरी बेल्स को हाथ लगाया तो मैं उन्हें फौरन बदल दूंगा. उसने मुझे एक चेतावनी दी.'

 

दूसरे दिन के खेल पर क्या बोले ब्रॉड


ब्रॉड ने दूसरे दिन के खेल के बारे में कहा कि टेस्ट क्रिकेट के पुराने जमाने वाली लड़ाई देखने को मिली. उन्होंने कहा, 'कभीकभार बॉलिंग ग्रुप के तौर पर अगर आप रनों को रोक देते हैं तब एक-दो विकेट मिलने के बाद दबाव सामने वाली टीम पर बढ़ जाता है और हमने लंच के बाद ऐसा ही किया. उस समय हमारे पास पहली पारी की बढ़त लेने का मौका था लेकिन इस सीरीज में किसी टीम के लिए कुछ भी आसान नहीं रहा. जब भी आपको लगता है कि आपका दबदबा है तब दूसरी टीम पलटवार करती है. इसने खासा रोमांच बढ़ाया है.'
 

ये भी पढ़ें

MLC 2023: टिम डेविड और जूनियर डिविलियर्स के धमाके से मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में, 6 गेंद रहते हासिल की जीत, सुपर किंग्स का दिल टूटा
World Cup 2023 की टिकटों की बिक्री इस तारीख से होगी शुरू, जानिए क्या है BCCI की तैयारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share