बेन डकेट को ऑस्ट्रेलियाई फैन ने ऑफर की बीयर, इंग्लैंड के क्रिकेटर का रिएक्शन वायरल, VIDEO

बेन डकेट लगातार सुर्खियों में हैं. डकेट को मैदान के बाहर शराब के नश में धुत देखा गया था. वहीं मैदान के अंदर जब एक फैन ने उन्हें बीयर ऑफर की तो उन्होंने मना नहीं किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते बेन डकेट (photo: getty)

Story Highlights:

बेन डकेट मैच के बीच ट्रोल हो गए

डकेट को मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई फैन ने बीयर ऑफ की

इंग्लैंड के स्टार ओपनर बेन डकेट तीसरे टेस्ट के बाद से सुर्खियों में थे. डकेट की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उन्हें शराब के नशे में धुत पाया गया था. ऐसे में चौथे टेस्ट में डकेट के साथ मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. डकेट ने 26 गेंदों पर 34 रन ठोके. उन्होंने 175 रन के चेज के दौरान 130.77 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 4 चौके और 1 छक्के ठोका. लेकिन तभी मैदान पर एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने उन्हें बीयर ऑफर की.

MCG में क्यों बनाई गई थी एक दिन में 20 बल्लेबाजों का श‍िकार करने वाली पिच?

ऑस्ट्रेलियाई फैन ने ऑफर की बीयर

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मैदान के बाहर और मैदान के अंदर बेन डकेट ने काफी सुर्खियां बटोरीं. डकेट खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वहीं मैदान के बाहर वो काफी ज्यादा शराब पीते पाए गए. मेलबर्न के मैदान पर चौथे टेस्ट के दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने डकेट के मजे लिए और पूछा कि क्या उन्हें और बीयर चाहिए.

इंग्लैंड के बैटर ने हालांकि कोई जवाब नहीं दिया और तगड़ा रिएक्शन दिया. डकेट का ये क्लिप काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. फैंस ने जैसे ही पूछा डकेट ने तुरंत रिएक्शन दिया और कहा कि हां ले आओ एक बीयर मेरे लिए. इसके बाद फैंस चिल्लाने लगे.

ब्रूक सबसे आगे

मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में डकेट ने 34 रन ठोके. इससे पहले वो इस सीरीज में अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. डकेट ने टेस्ट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बन गए हैं. पहले नंबर पर हैरी ब्रूक हैं. गेंदों के मामले में ब्रूक सबसे आगे हैं. ब्रूक इंग्लैंड टीम के उप कप्तान हैं और उन्होंने भी इंग्लिश टीम के लिए 3000 टेस्ट रन पूरे किए. दाहिने हाथ के बैटर ने टेस्ट क्रिकेट में 3468 गेंदों पर 3000 रन पूरे किए. वहीं डकेट ने 3474 गेंदों पर 3000वां रन पूरा किया.

Ashes: मेलबर्न की हार के बाद इन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर खतरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share