इंग्लैंड ने अब अगली एशेज सीरीज (2029-30) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लडलाइट्स वाली पिंक बॉल टेस्ट मैच शामिल करने का विरोध कर दिया है. वो इस बात पर पहले से ही सख्त रुख अपना चुके हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में दोनों बोर्ड के सीनियर अधिकारियों की पोस्ट सीरीज मीटिंग्स में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ये बात साफ-साफ बता दी है.
ADVERTISEMENT
गुजरात को मिली सीजन की पहली हार, MI ने सात विकेट से दी मात
इंग्लैंड को मिली 4-1 से हार
ये मुद्दा तब और गरमा गया जब पिछले महीने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर दिन- रात के टेस्ट में इंग्लैंड को भारी हार मिली. उस मैच के बाद वो सीरीज में 2-0 से पीछे हो गए थे और आखिरकार 4-1 से हार गए. अब इस हार को लेकर लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट को बदलते वक्त में एशेज को कैसे पेश किया जाए, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट पर दबाव बढ़ रहा है.
एशेज को बचाने की हो रही है प्लानिंग
दोनों बोर्ड के अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि एशेज को क्रिकेट की सबसे बड़ी और प्रीमियर सीरीज कैसे बनाए रखा जाए. इसी चर्चा में इंग्लैंड ने साफ कहा कि उन्हें लगता है कि एशेज में पिंक बॉल टेस्ट की जरूरत नहीं है. हालांकि, मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक खास डे-नाइट का टेस्ट होगा, जो वहां पहला टेस्ट मैच खेले जाने के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. ये प्लान अगस्त 2024 में ही घोषित हो चुका है, और इंग्लैंड को इस मैच से पहले एक वार्मअप गेम भी मिलने की उम्मीद है.
इस 150 साल के मैच को फ्लडलाइट्स के नीचे खेलने का फैसला सबको पसंद नहीं आया. एक बड़े पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की और कहा कि इसे पारंपरिक रेड-बॉल टेस्ट ही रखना चाहिए.
ब्रॉडकास्टर्स के लिए है फायदा का सौदा
ब्रॉडकास्टर्स को पिंक-बॉल टेस्ट बहुत पसंद हैं, क्योंकि इनकी टाइमिंग दर्शकों के लिए सुविधाजनक होती है. ब्रिस्बेन के उस एशेज टेस्ट की टीवी रेटिंग्स पर्थ और एडिलेड के मैचों से ज्यादा थीं. आने वाली 2026-27 सीज़न में ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेलेगा, लेकिन उनमें कोई पिंक-बॉल टेस्ट नहीं है.
कुल मिलाकर, इंग्लैंड इस बात पर अड़ा हुआ है कि एशेज को क्लासिक रेड बॉल फॉर्मेट में ही रखा जाए, ताकि इसकी पुरानी शान बनी रहे.
पाक मूल के गेंदबाज ने पहले भारत का VISA नहीं मिलने का किया दावा, फिर हटाई पोस्ट
ADVERTISEMENT










