इंग्लैंड की हार से कोच ब्रैंडन मैक्कलम पर बरसे पूर्व खिलाड़ी, एक ने दी गाली तो बॉथम ने कहा - टिकट का रिफंड...

इंग्लैंड की लगातार दूसरी शर्मनाक हार के बाद मैक्कलम के बयान पर भड़के पूर्व खिलाड़ी, गॉफ ने फटकार लगाई और बॉथम ने ECB से फैंस को रिफंड की मांग की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England captain Ben Stokes speaks with coach Brendon McCullum

इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम और बेन स्टॉक्स

Story Highlights:

Ashes : एशेज सीरीज में इंग्लैंड को मिली लगातार दूसरी हार

Ashes : इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से धोया

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया. पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को टक्कर नहीं दे सकी. इस हार के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने कहा कि पहले टेस्ट में दो दिनों में हार मिलने के बाद टीम ने ज़रूरत से ज़्यादा अभ्यास कर लिया था, जिसकी वजह से हालात और बिगड़ गए. इसी बयान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डैरेन गॉफ भड़क उठे और गाली तक दे डाली, जबकि इयान बॉथम ने कहा कि इंग्लैंड के फैंस को ECB से रिफंड मांगना चाहिए.

डैरेन गॉफ ने क्या कह दिया ?


ब्रिस्बेन में आठ विकेट से हार के बाद कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने रिकी पोंटिंग और स्टुअर्ट ब्रॉड से बातचीत में कहा कि पहला टेस्ट जल्दी खत्म हुआ तो हार के बाद खिलाड़ियों ने अत्यधिक प्रैक्टिस कर ली. उन्होंने कहा कि अब हम जाकर बीयर पिएंगे और फिर आगे का सोचेंगे. खिलाड़ियों को कुछ दिन आराम चाहिए और उसके बाद टीम आगे की योजना बनाएगी.

इंग्लैंड कोच के इसी बयान पर पूर्व खिलाड़ी डैरेन गॉफ भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि ओवर प्रीपेयर्ड माय आ****. डैरेन के इसी पोस्ट पर फैंस भी जमकर इंग्लैंड की टीम को ट्रोल कर रहे हैं.

इयान बॉथम ने क्या कहा ?

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने ‘ट्रिपल एम रेडियो’ से बातचीत में कहा,

अगर मैं इंग्लैंड का सपोर्टर होता और यहां आने पर पैसे खर्च करता, तो मैं ECB से रिफंड मांगता. यह टीम मेरी नज़र में बिल्कुल तैयार नहीं लगती. पांच कैच छोड़ दिए अगर उन्हें पकड़ा होता, तो मैच की दिशा बदल सकती थी, लेकिन इंग्लैंड ने मौके गंवा दिए.

एशेज सीरीज का कब शुरू होगा तीसरा टेस्ट ?

एशेज सीरीज की बात करें तो पहले दो टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. पर्थ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम सिर्फ दो दिन ही टिक सकी थी. जबकि इसके बाद ब्रिसबेन के गाबा मैदान में पिंक बॉल से होने वाले मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाए. लेकिन इसके बाद गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को उबरने नहीं दिया. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से ऐडिलेड के मैदान में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

Ashes : इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार से तमतमा उठे माइकल वॉन, कहा - सुधरे नहीं...

अफगानी गेंदबाजों के कहर से जीती एमआई अमीरात, सिकंदर की सेना को चार रन से दी मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share