ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पर्थ टेस्ट में दो दिन में हरा दिया. ट्रेविस हेड के विस्फोटक शतक और मिचेल स्टार्क की तूफानी बॉलिंग के दम पर उसे यह कामयाबी मिली. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने 205 रन का लक्ष्य दिया था. हेड की 123 रन की पारी के दम पर मेजबान ने केवल दो विकेट गंवाते हुए 28.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. मार्नस लाबुशेन 51 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन तक चली थी. उसे पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त मिली थी.
ADVERTISEMENT
AUS vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाज को कैच आउट देने पर विवाद, देखिए Video
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में एक समय एक विकेट पर 65 रन बना चुकी थी लेकिन उसने 11 रन में चार और एक रन में तीन विकेट गंवाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस दिया. इंग्लैंड का आगाज एक बार फिर से खराब रहा था. ओपनर जैक क्रॉली लगातार दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए. स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर कमाल का कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया.
एटकिंसन के धूमधड़ाके से इंग्लैंड की बढ़त हुई 200 पार
इंग्लिश टीम 164 से भी कम के स्कोर पर निपट सकती थी लेकिन निचले क्रम में गस एटकिंसन (37), ब्रायडन कार्स (20) ने अहम रन जुटाए जिससे ऑस्ट्रेलिया के सामने 200 प्लस का लक्ष्य आया. इंग्लैंड की दूसरी पारी को ढहाने में स्कॉट बॉलैंड का अहम रोल रहा जिन्होंने लगातार दो ओवर में बेन डकेट (28), ऑली पोप (33) और हैरी ब्रूक के विकेट लिए. बॉलैंड ने इस पारी में 33 रन देकर चार विकेट लिए तो स्टार्क ने 55 और ब्रेंडन डॉगेट ने 51 रन पर तीन-तीन विकेट लिए.
ख्वाजा फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं कर पाए ओपन
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में भी बदली हुई ओपनिंग साझेदारी के साथ उतरना पड़ा. उस्मान ख्वाजा कमर में दिक्कत की वजह से बैटिंग को नहीं आ सके. उनकी जगह जैक विदराल्ड की जगह हेड आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. विदराल्ड ने पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने तीन चौकों से 23 रन की पारी खेली.
हेड की विध्वंसक पारी के आगे इंग्लैंड नतमस्तक
हेड ने शुरू में कुछ समय लिया लेकिन इसके बाद मनमर्जी से रन जुटाए. उन्होंने 36 गेंद में फिफ्टी जड़ी और फिर 69 गेंद में करियर का 10वां टेस्ट शतक लगा दिया. उनके तूफानी खेल के आगे इंग्लैंड का कोई बॉलर कुछ नहीं कर पाया. 16 चौकों व चार छक्कों से 83 गेंद में 123 रन बनाकर वह दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. तब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी थी. लाबुशेन ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया और कप्तान स्टीव स्मिथ ने चौके के साथ मैच खत्म कर दिया.
IND vs SA: जडेजा की नो बॉल बनी भारत का सिरदर्द, 6 साल में 79 बार फेंकी ऐसी गेंद
ADVERTISEMENT










