The Hundred: जॉस बटलर ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर ठोके 19 चौके-छक्के, सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर कटाया फाइनल का टिकट

The Hundred Finalists: मैनचेस्टर ऑरिजनल्स (Manchester Originals) टीम दी हंड्रेड के फाइनल में पहुंच गई है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

The Hundred Finalists: मैनचेस्टर ऑरिजनल्स (Manchester Originals) टीम दी हंड्रेड के फाइनल में पहुंच गई है. कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) की 46 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी से उसने एलिमिनेटर मुकाबले में सदर्न ब्रेव (Southern Brave) को सात विकेट से शिकस्त दी. जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को मैनचेस्टर ने चार गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया और हंड्रेड के इतिहास का सर्वोच्च लक्ष्य चेज करने का रिकॉर्ड बनाया. बटलर की पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल रहे. इससे पहले सदर्न ब्रेव ने फिन एलन (69), जेम्स विंस (56) और डेवॉन कॉनवे (51) के अर्धशतकों के बूते एक विकेट पर 196 रन का तगड़ा स्कोर बनाया था. दी हंड्रेड के फाइनल में मैनचेस्टर का सामना ओवल इन्विंसिबल्स से 27 अगस्त को होगा.

 

पहले बैटिंग करते हुए सदर्न टीम ने जबरदस्त बैटिंग की. वह पहली टीम बनी जिसके तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में अर्धशतक लगाए. न्यूजीलैंड के एलन ने 38 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों से 69 रन की तूफानी पारी खेली. कप्तान विंस ने केवल 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वे तीन चौकों व चार छक्कों से सजी पारी खेलकर नाबाद आए. कॉनवे ने 38 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 51 रन की साफसुथरी पारी खेली. बटलर ने सदर्न को रोकने के लिए छह गेंदबाज आजमाए लेकिन पॉल वाल्टर को छोड़कर कोई भी विकेट नहीं निकाल पाया.

 

मैनचेस्टर की तूफानी बैटिंग


लक्ष्य का पीछा मैनचेस्टर ने धांसू अंदाज में किया और ओपनर फिल सॉल्ट ने पहली तीन गेंदों पर ही बाउंड्री बटोर ली. उनकी 17 गेंद की पारी में पांच चौके व चार छक्के लगे और 47 रन बने. इससे मैनचेस्टर को जबरदस्त बुनियाद मिल गई. केवल 32 गेंद में टीम का स्कोर 83 रन हो गया. इसमें भी 61 रन तो पावरप्ले की 14 गेंद में बन गए. इसके बाद बटलर ने कमान संभाल ली. इससे 41 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार हो गया. इसके जरिए मैनचेस्टर ने टूर्नामेंट में सबसे तेज 100 रन के अपने ही स्कोर ही रिकॉर्ड की बराबरी की.

 

बटलर ने 26 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. दूसरी तरफ से मैक्स हॉल्डन ने 17 गेंद में एक चौके व तीन छक्कों से 31 रन बनाए तो लॉरी इवांस ने 13 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 22 रन बनाए. जब मैनचेस्टर को 17 रन चाहिए थे तब बटलर आउट हो गए. लेकिन इससे कोई खास असर नहीं पड़ा. जैमी ऑवर्टन ने क्रिस जॉर्डन को छक्का जड़कर मैच खत्म किया और सदर्न ब्रेव टूर्नामेंट से हो गए.

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup से पहले पाकिस्तानी टीम में बड़ा बदलाव, भारत के खिलाफ शतक ठोकने वाले को निकाला, टेस्ट की रनमशीन को लिया

PAK vs AFG : बाबर आजम और रिजवान की जोड़ी ने अफगानिस्तान को खदेड़ा, 3-0 से क्लीन स्वीप कर नंबर वन बना पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम में बदलाव, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज को मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share