क्या Rohit Sharma और Virat Kohli को जानबूझकर हटाया गया? Shubman Gill पर सवाल

Sports Tak के इस वीडियो में एंकर ने भारतीय क्रिकेट के साल के घटनाक्रम और 'सिस्टम' की खामियों पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि 'इस साल विराट और रोहित को उतार दिया गया और शुभमन गिल को चढ़ा दिया गया', लेकिन गिल को मुश्किल हालात में फंसाया गया. वीडियो में पर्थ टेस्ट में विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा की फिटनेस का जिक्र करते हुए बताया गया कि रोहित इंग्लैंड सीरीज में खुद को परखना चाहते थे. एंकर ने सवाल उठाया कि क्या दिग्गजों के साथ 'प्लान' के नाम पर सही हुआ?

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sports Tak के इस वीडियो में एंकर ने भारतीय क्रिकेट के साल के घटनाक्रम और 'सिस्टम' की खामियों पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि 'इस साल विराट और रोहित को उतार दिया गया और शुभमन गिल को चढ़ा दिया गया', लेकिन गिल को मुश्किल हालात में फंसाया गया. वीडियो में पर्थ टेस्ट में विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा की फिटनेस का जिक्र करते हुए बताया गया कि रोहित इंग्लैंड सीरीज में खुद को परखना चाहते थे. एंकर ने सवाल उठाया कि क्या दिग्गजों के साथ 'प्लान' के नाम पर सही हुआ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share