भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चल रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के फॉलो-ऑन देने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम की जो स्ट्रेटेजी या फिर जो प्लानिंग थी वो एकदम उलटी पड़ गई। तीसरे दिन कुलदीप यादव (5/82) की घातक गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज़ को 248 रनों पर समेटकर 270 रनों की बढ़त हासिल की और फॉलो-ऑन के लिए मजबूर किया। लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ ने शानदार वापसी की। जॉन कैंपबेल (87*) के करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर और शाई होप (66*) के अर्धशतक की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ दो विकेट पर 173 रन बना लिए थे और भारत से सिर्फ 97 रन पीछे थी। अब चौथे दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेटों की दरकार है, जबकि कैंपबेल और होप की जमी हुई जोड़ी कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के लिए चिंता का सबब बन गई है।
ADVERTISEMENT