स्पोर्ट्स तक के रणजी राउंड अप में आपका स्वागत है। इस एपिसोड में जम्मू-कश्मीर की दिल्ली पर 65 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत पर खास चर्चा की गई है, जिसमें पारस डोगरा और कामरान इकबाल हीरो बनकर उभरे। इसके अलावा, कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल के फॉर्म में वापसी करते हुए लगाए गए शतक, बंगाल के लिए शाहबाज़ अहमद के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और विदर्भ के लिए ध्रुव शोरी के दोनों पारियों में शतकों का भी विश्लेषण किया गया है। वहीं, गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर भी बात हुई, जिनके कोच योगराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'अर्जुन तेंदुलकर एक बल्लेबाज़ है, आप उनको सिर्फ गेंदबाज़ ना समझें'। मध्य प्रदेश ने गोवा को एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया।
ADVERTISEMENT





