Sports Tak के इस वीडियो में एंकर Khushi Gupta ने टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir को लेकर चल रही खबरों की सच्चाई बताई है. हाल ही में South Africa के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के बाद ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि BCCI ने Red Ball कोचिंग के लिए VVS Laxman से संपर्क किया है. हालांकि, BCCI सचिव Devajit Saikia ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, 'ये सिर्फ अफवाहें हैं, हमारी किसी से कोई बात नहीं हुई है.' उन्होंने स्पष्ट किया कि Gambhir ही तीनों फॉर्मेट में कोच बने रहेंगे. वीडियो में Gambhir के कार्यकाल में New Zealand और South Africa से मिली हार के बाद उठी 'Split Coaching' की मांग और आगामी T20 World Cup 2026 की तैयारियों पर भी चर्चा की गई है. एंकर ने बताया कि बोर्ड का झुकाव अभी अलग-अलग कोच रखने की तरफ नहीं है.
ADVERTISEMENT









