BCCI को मिला नया अध्यक्ष, मिथुन मन्‍हास संभालेंगे कमान

BCCI की बहुप्रतीक्षित मीटिंग में नई बॉडी का आधिकारिक ऐलान हो गया है. इलेक्ट्रल ऑफिसर्स ने नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. मिथुन मनहास को BCCI का अध्यक्ष घोषित किया गया है. राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष, देवजीत सैकिया को सचिव, प्रबतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव और रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अतिरिक्त, जयदेव निरंजन शाह को एपेक्स काउंसिल का सदस्य चुना गया है. गवर्निंग काउंसिल के लिए अरुण सिंह धूमल और एम खेरूल जमाल मजुमदार के नामों का भी ऐलान हुआ है. यह सभी नियुक्तियां BCCI की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में की गई हैं. नई टीम अब भारतीय क्रिकेट का नेतृत्व करेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

BCCI की बहुप्रतीक्षित मीटिंग में नई बॉडी का आधिकारिक ऐलान हो गया है. इलेक्ट्रल ऑफिसर्स ने नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की. मिथुन मनहास को BCCI का अध्यक्ष घोषित किया गया है. राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष, देवजीत सैकिया को सचिव, प्रबतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव और रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अतिरिक्त, जयदेव निरंजन शाह को एपेक्स काउंसिल का सदस्य चुना गया है. गवर्निंग काउंसिल के लिए अरुण सिंह धूमल और एम खेरूल जमाल मजुमदार के नामों का भी ऐलान हुआ है. यह सभी नियुक्तियां BCCI की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में की गई हैं. नई टीम अब भारतीय क्रिकेट का नेतृत्व करेगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share