VHT 2025: ऋषभ पंत बने दिल्ली के कप्तान, विराट कोहली शामिल, इन सितारों को भी मिली जगह, देखिए स्क्वॉड

VHT 2025 : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने दिल्ली की 16 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया, जबकि विराट कोहली, इशांत शर्मा और हर्षित राणा की उपलब्धता की भी पुष्टि हुई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

VHT 2025-26 DELHI ODI TEAM ANNOUNCED

विराट कोहली, ऋषभ पंत और हर्षित राणा, दिल्ली की वनडे टीम का हुआ ऐलान

Story Highlights:

VHT 2025 : दिल्ली की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

VHT 2025 : ऋषभ पंत बने दिल्ली टीम के कप्तान

VHT 2025 : भारत में इसी माह शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने दिल्ली की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इस बात पर मुहर भी लग गई कि विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी लिस्ट ए यानी 50-50 ओवरों में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे, जिसमें ऋषभ पंत को दिल्ली की वनडे टीम का कप्तान भी चुना गया है।

विराट कोहली पर बड़ी अपडेट

डीडीसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वहीं, ऋषभ पंत को दिल्ली की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही विराट कोहली, इशांत शर्मा और हर्षित राणा के खेलने की पुष्टि भी की गई है। डीडीसीए ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों ने खुद को खेलने के लिए उपलब्ध बताया है.

दिल्ली की टीम कब खेलेगी पहला मुकाबला?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज 24 दिसंबर से होने जा रहा है, जिसमें दिल्ली की टीम पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान में खेलेगी। इसके बाद 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ भी दिल्ली का सामना बेंगलुरु के मैदान में होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा.

IND vs PAK के बीच होगा एशिया कप ट्रॉफी की जंग, जानें कब और कहां होगा ये मुकबला?

पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की 16 सदस्यीय टीम:-

आयुष बदोनी (उपकप्तान), अर्पित राणा, यश धुल, सार्थक रंजन, प्रियंश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, हृतिक शोकीन, हार्श त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष दोसेजा, वैभव कंडपाल, रोहन राणा, अनुज रावत* (ऋषभ पंत जब उपलब्ध नहीं होंगे तब अनुज टीम का हिस्सा होंगे).

श्रीलंका को रौंदकर भारत ने फाइनल में रखा कदम, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share