विराट कोहली 9वीं बार लिस्ट ए क्रिकेट में स्टंपिंग के शिकार, जानिए किन बॉलर्स ने किया आउट

Virat Kohli Stumping: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 77 रन की आतिशी पारी खेली. विशाल जायसवाल की गेंद पर उनकी पारी का अंत हुआ. उन्होंने पहले मैच में शतक लगाया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली दिल्ली और गुजरात के मैच में स्टंपिंग के शिकार बने. (Photo: X/ Social Media Grab)

Story Highlights:

विराट कोहली छठी बार बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज की गेंद पर स्टंप हुए.

विराट कोहली ने आउट होने से पहले 13 चौके व एक छक्का लगाया.

सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए स्टंप आउट हुए. स्पिनर विशाल जायसवाल की गेंद पर विकेटकीपर उर्विल पटेल ने उनका शिकार किया. विराट कोहली गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 61 गेंद खेली और 13 चौके व एक छक्का लगाया. उनके करियर में यह नौका मौका रहा जब वे लिस्ट ए (50 ओवर) क्रिकेट में स्टंपिंग के चलते आउट हुए. वे आखिरी बार इस तरह से 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में आउट हुए थे. तब मिचेल सैंटनर की गेंद पर टॉम लैथम ने उन्हें स्टंप किया था.

IND vs NZ: भारतीय वनडे स्क्वॉड का न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इस दिन होगा ऐलान

कोहली को छह बार बाएं हाथ के स्पिनर और तीन बार लेग स्पिनर ने स्टंप कराया है. कोई भी गेंदबाज उन्हें एक से ज्यादा बार इस अंदाज में आउट नहीं कर सका है. भारत का पूर्व कप्तान नौ में से पांच बार वनडे में इस अंदाज में आउट हुए तो चार बार घरेलू क्रिकेट में शिकार बने.

कोहली पहली बार कब स्टंपिंग के शिकार बने

 

कोहली को सबसे पहले 2007 में इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर पार्थिव पटेल ने स्टंप किया था. तब उन्होंने 40 रन की पारी खेली थी. 2008 में कोहली को इरेश सक्सेना की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने स्टंप किया. इस मुकाबले में उन्होंने 56 रन बनाए.

कोहली ODIs में पहली बार कब और किसकी गेंद पर हुए स्टंप

 

कोहली वनडे इंटरनेशनल में पहली बार 2010 में स्टंपिंग के शिकार बने. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 11 रन बनाने के बाद शाकिब अल हसन की गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने उनके स्टंप्स बिखेरे थे. वेस्ट इंडीज के एंथनी मार्टिन की गेंद पर वे दूसरी बार वनडे इंटरनेशनल में स्टंप हुए. मार्टिन पहले लेग स्पिनर थे जिन्होंने उन्हें इस तरह से आउट किया था. आगे चलकर इंग्लैंड के आदिल रशीद और वेस्ट इंडीज के देवेंद्र बिशू ने भी ऐसा किया. शाहबाज नदीम की गेंद पर भी कोहली स्टंप आउट हुए हैं.

IND vs NZ ODI से पहले भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, 34 पारियों में ठोका 11वां शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share