पंजाब किंग्स ने जिसे 1 मैच खिलाकर छोड़ा उसने तूफानी अंदाज में फोड़े 95 रन, टीम को मिली कमाल की जीत

इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट में 30 मई को यॉर्कशर ने ओपनर डेविड मलान (Dawid Malan) के नाबाद 95 रन के बूते नॉटिंघमशर को आठ रन से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट में 30 मई को यॉर्कशर ने ओपनर डेविड मलान (Dawid Malan) के नाबाद 95 रन के बूते नॉटिंघमशर को आठ रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए यॉर्कशर ने सात विकेट पर 182 रन बनाए. उसकी तरफ से मलान ने 56 गेंद में आठ चौकों व चार छक्कों से 95 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा कप्तान शान मसूद ने 23 गेंद में 34 रन की पारी खेली. नॉटिंघमशर लक्ष्य का पीछा करते हुए एलेक्स हेल्स (53) के अर्धशतक और कॉलिन मनरो के 41 रन के बाद भी टीम चार विकेट पर 174 रन ही बना सकी. यॉर्कशर की यह इस सीजन चार मैचों में पहली जीत है. वह पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. नॉट्स टीम की यह दूसरी हार है.

 

यॉर्कशर ने अगस्त 2022 के बाद किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत दर्ज की है. साथ ही उसने नॉटिंघम में 2015 के बाद पहली जीत हासिल की है. इस जीत के हीरो डेविड मलान रहे. वे आईपीएल खेल चुके हैं और 2021 के सीजन में पंजाब किंग्स के लिए एक मैच खेले थे. इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था.

 

कैसी रही यॉर्कशर की बैटिंग


पहले खेलते हुए यॉर्कशर की शुरुआत फिसलनभरी रही. ओपनर एडम लिथ (12) और विलियम लक्सटन (0) पावरप्ले के अंदर सस्ते में लौट गए. ऐसे में मलान और कप्तान मसूद ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए. मसूद 23 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 34 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनके जाने के बाद भी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिससे यॉर्कशर की टीम 200 के पास नहीं जा सकी.

 

एक छोर पर मलान डटे रहे. उन्होंने 15वें ओवर में चौका लगाकर 37 गेंद में 50 रन पूरे किए. अर्धशतक के बाद उनकी बैटिंग ने स्पीड पकड़ी. आखिरी पांच ओवर में उन्होंने अकेले चार चौके व एक छक्का लगाकर 35 रन बटोरे. वहीं यॉर्कशर ने आखिरी 30 गेंद में 60 रन बटोरे. आखिरी ओवर में मलान ने एक चौका व एक छक्का लगाते हुए टीम को 182 के स्कोर तक पहुंचाया. नॉट्स की तरफ से जैक ब्रूक्स सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 51 रन देकर चार विकेट लिए.

 

हेल्स-मनरो के अलावा नॉट्स के बाकी बल्लेबाज फेल


लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंघमशर ने जो क्लार्क (15) को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. मगर एलेक्स हेल्स और मनरो ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़ते हुए टीम को मुकाबले में बनाए रखा. इस दौरान हेल्स ने तेजी से रन जुटाए और 35 गेंद में आठ चौकों से 53 रन बनाए. उनके आउट होने से यॉर्कशर को दूसरी कामयाबी मिली. दोनों विकेट डेविड वीजे को ही मिले. मनरो उम्मीद के मुताबिक तेजी से रन नहीं जुटा पाए. 41 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 46 रन बनाने के बाद वे आउट हुए. आखिरी पांच ओवर में नॉट्स को जीत के लिए 54 रन चाहिए थे और आठ विकेट उसके हाथ में थे. मगर उससे यह रन नहीं बने. जॉर्डन थॉम्पसन ने आखिरी ओवर में 11 रन देते हुए यॉर्कशर को जीत दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के दो सूरमाओं को IPL 2023 जीतने के बाद मिला इनाम, वनडे क्रिकेट खेलने का आया बुलावा
IPL 2023 Final: मोहित शर्मा आखिरी 2 गेंद पर 10 रन देने के बाद सो नहीं पाए, बताई आखिरी गेंद की प्लानिंग और किसने मैच के बाद संभाला
सुनील गावस्कर ने WTC Final से पहले टीम इंडिया को चेताया, बोले- IPL खेलकर जाने वाले खिलाड़ी…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share