इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कुछ समय पहले घुटने की सर्जरी कराई थी और अब वह बॉलिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. काउंटी चैंपियनशिप में डरहम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने समरसेट के खिलाफ मुकाबले में आठ विकेट चटकाए. इससे बेन स्टोक्स की टीम पारी और छह रन से जीत गई. डरहम ने 265 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में समरसेट पहली पारी में 171 तो दूसरी में 88 रन बनाए. स्टोक्स ने पहली पारी में 54 रन देकर चार तो दूसरी में 23 रन देकर चार शिकार किए. हालांकि बल्ले से वे नाकाम रहे और खाता खोल नहीं सके.
ADVERTISEMENT
स्टोक्स ने समरसेट के खिलाफ मुकाबले में एक बार लगातार 10 ओवर का स्पैल डाला. इस पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसा मत करो. इस पर स्टोक्स ने भी जवाब दिया. ब्रॉड ने एक्स पर लिखा,
हाई बेन, लव यू और तुम्हारा दिल शेर का है. कृपया परेशान कर रहे घुटने के साथ 10 ओवर्स का स्पैल डालना बंद करो.
इसके जवाब में इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने लिखा,
भाड़ में जाओ स्टुअर्ट, परेशान करने वाला घुटना क्या होता है.
स्टोक्स कर रहे कमाल की बॉलिंग
स्टोक्स ने समरसेट की दूसरी पारी में लगातार 10 ओवर फेंके. इस दौरान उन्होंने चार शिकार किए और टॉम लेमनबाई, एंड्रयू उमीड, जेम्स रयू और क्रेग ओवर्टन के विकेट लिए. उन्होंने इस काउंटी सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में बॉलिंग कराई है. समरसेट से पहले लैंकाशर के खिलाफ उन्होंने कुल सात विकेट लिए थे.
स्टोक्स ने 2023 के आखिर में कराई थी सर्जरी
स्टोक्स ने नवंबर 2023 में घुटने की सर्जरी कराई थी. इसके बाद वे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे लेकिन तब बॉलिंग के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे. हालांकि पांच मैच की सीरीज के आखिरी दौर में उन्होंने बॉलिंग कराई थी. घुटने की सर्जरी की वजह से ही उन्होंने आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया था. लेकिन अब इंग्लैंड के घरेलू सीजन से पहले वे बॉल से भी रंग में आ गए.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलिंपिक से पहले चोटिल होने का डर, भारतीय स्टार ने बड़े टूर्नामेंट से वापस लिया नाम
IPL 2024 पर कमेंट कर दिग्गज ने उड़ाया बाबर आजम की सेना का मजाक, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से अच्छा तो इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल खेलते
T2OWC: पंत ने रोहित शर्मा को एयरपोर्ट पर केक खाने का दिया ऑफर, हिटमैन बोले- अब वर्ल्ड कप...VIDEO