IPL 2024 सीजन से दूर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 63वां शतक, इंग्लैंड में अपनी टीम को संकट से बचाया

Cheteshwar Pujara Century : इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का गरजा बल्ला, फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का ठोका 63वां शतक.

Profile

Shubham Pandey

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में जड़ा शानदार शतक

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में जड़ा शानदार शतक

Highlights:

Cheteshwar Pujara Century : चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में जड़ा शतक

Cheteshwar Pujara Century : चेतेश्वर पुजारा के शतक से ससेक्स की वापसी

Cheteshwar Pujara Century : आईपीएल 2024 सीजन और भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चलने वाले चेतेश्वर पुजारा की शानदार फॉर्म जारी है. इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू में  खेलने वाले पुजारा ने अपनी टीम ससेक्स के लिए बेहतरीन शतकीय पारी खेली और उसे संकट ने भी बचाया. पुजारा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का ये 63वां शतक रहा और इस सीजन के तीसरे मैच में ही उनका बल्ला जमकर गरजा.

 

पुजारा ने जड़ा शानदार शतक 


डर्बी के मैदान में डर्बीशर टीम के सामने ससेक्स के एक समय पहली पारी में 176 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने न सिर्फ क्रीज पर पैर जमाए. बल्कि ससेक्स के अन्य बल्लेबाज जेम्स कोल्स के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी निभा डाली. तभी जेम्स कोल्स 96 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 72 रन बनाकर चलते बने. जबकि पुजारा क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 186 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के से 113 रनों की शानदार पारी खेली.


साल 2023 से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हैं पुजारा 


पुजारा और जेम्स कोल्स की पारी से डर्बीशर को पहली पारी में उसके घरेलू मैदान पर पहली पारी में 246 रन पर समेटने के बाद ससेक्स ने मजबूत वापसी की. खबर लिखे जाने तक ससेक्स की टीम ने 7 विकेट पर 397 रन बना डाले थे और उसके पास 151 रनों की बढ़त हासिल थी. जिससे ससेक्स की टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली और पुजारा ने दूसरे मैच की पहली पारी में 86 और दूसरी पारी में नाबाद 44 रन बनाए थे. अब पुजारा काउंटी सीजन में खुद को साबित करके एक बार फिर टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे. पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रूप में द ओवल के मैदान में साल 2023 में खेला था.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Women's T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला

'सिराज के पिता का निधन हो गया फिर भी...', सुनील गावस्कर ने RCB के धाकड़ तेज गेंदबाज की बताई असली ताकत
RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share