दिल्ली कैपिटल्स और 4 करोड़ रुपये छोड़ने वाले इंग्लिश खिलाड़ी ने 4 महीने बाद की वापसी, 69 गेंद में उड़ाया शतक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया धमाका

हैरी ब्रूक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशर की ओर से खेलते हुए चार महीने बाद क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने बैजबॉल स्टाइल में बैटिंग की और आतिशी शतक लगाया.

Profile

Shakti Shekhawat

हैरी ब्रूक काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशर के लिए खेल रहे.

हैरी ब्रूक काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशर के लिए खेल रहे.

Highlights:

हैरी ब्रूक ने निजी वजहों से आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया था.

हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपये में लिया था.

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पर्सनल कारणों से आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया था. वे इसी वजह से भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी हट गए थे. अब ब्रूक ने काउंटी चैंपियनशिप के जरिए क्रिकेट में वापसी की और पहले ही मुकाबले में शतक उड़ा दिया. यॉर्कशर की ओर से खेलते हुए डिवीजन दो के मुकाबले में उन्होंने लेस्टरशर के खिलाफ 69 गेंद में आतिशी अंदाज में सैकड़ा ठोका. उनकी पारी में 14 चौके व दो छक्के शामिल रहे. ब्रूक पांचवें नंबर पर बैटिंग को उतरे थे. वे 100 रन बनाकर नाबाद रहे और यॉर्कशर ने छह विकेट पर 264 बनाकर पारी घोषित कर दी.

 

 

ब्रूक ने खेली संकटमोचक पारी

 

ब्रूक जब बैटिंग के लिए उतरे तब टीम संघर्ष कर रही थी. उसने 73 पर तीन विकेट गंवा दिए थे. ओपनर फिनले बीन (10), कप्तान शान मसूद (0) और जॉर्ज हिल (13) सस्ते में लौट गए. ऐसे में ब्रूक ने एडम लिथ (101) के साथ मिलकर टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. लिथ ने 100 गेंद में 17 चौके व दो छक्के लगाकर 101 रन की पारी खेली. बाद में ब्रूक ने जॉनाथन टेटरसॉल (18) के साथ 53 रन जोड़े और टीम को 250 के पार ले गए. 43वें ओवर में जैसे ही ब्रूक ने एक रन लेकर शतक पूरा किया वैसे ही पारी घोषित हो गई. ब्रूक ने फर्स्ट क्लास करियर का आठवां शतक लगाया.

 

ब्रूक दिसंबर 2023 के बाद पहली बार खेले

 

ब्रूक दिसंबर 2023 के बाद पहली बार क्रिकेट खेलने उतरे थे. उन्होंने आखिरी मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के तौर पर खेला था. इसके बाद उन्हें भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन वे ऐनवक्त पर हट गए थे. हाल ही में खुलासा हुआ था कि उनकी दादी का देहांत हुआ था. इसकी वजह से वह क्रिकेट से दूर थे. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के लिए चार करोड़ रुपये की रकम में खरीदा था. लेकिन निजी वजहों से वे नहीं खेल सके. इससे पहले आईपीएल 2023 में वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे तब उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में लिया गया था. मगर उनका प्रदर्शन काफी हल्का रहा था और वे रिलीज कर दिए गए. 

 

ये भी पढे़ं

IPL में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा रहा ये फिरकी बॉलर, टीम इंडिया में फिर भी नहीं मिल रहा मौका, 3 साल से चल रहा बाहर

जायसवाल-मयंक-रिंकू नहीं, पैट कमिंस ने बताया इस नौजवान को टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने से टीम इंडिया को होगा फायदा
'विराट कोहली और रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए', वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share