टीम इंडिया में अनदेखी के बाद भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड में तहलका मचाया, 7 विकेट लेकर टीम को पारी और 7 रन से दिलाई जीत, प्रमोशन भी मिला

ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले में ससेक्स ने तीन दिन में ही मैच अपने नाम कर लिया. जयदेव उनादकट ने इसमें अहम भूमिका निभाई और कुल सात विकेट लिए.

Profile

Shakti Shekhawat

ससेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन एक में जगह बना ली है.

ससेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन एक में जगह बना ली है.

Highlights:

जयदेव उनादकट ने कमाल की बॉलिंग करते हुए ससेक्स को जीत दिलाई.

ससेक्स ने ग्लूसेस्टरशर को हराकर काउंटी डिवीजन एक के लिए क्वालिफाई किया.

भारतीय क्रिकेट टीम अभी घर पर बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. लेकिन एक खिलाड़ी है जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं है और वह इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहा है. यह खिलाड़ी है जयदेव उनादकट. ससेक्स की ओर से खेलते हुए इस बाएं हाथ के पेसर ने कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले में कुल सात विकेट चटकाए और टीम को पारी व सात रन से जीत दिलाई. इस जीत ने ससेक्स को काउंटी चैंपियनशिप की पहली डिवीजन में पहुंचा दिया. अगले सीजन अब यह टीम डिवीजन एक में खेलेगी. ससेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो 2024 में 13 मुकाबलों में से आठ में जीत हासिल की और दो गंवाए. तीन मुकाबले ड्रॉ रहे.

 

ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ मुकाबले में ससेक्स ने तीन दिन में ही मैच अपने नाम कर लिया. उसने उनादकट के चार और ऑली रॉबिनसन और टॉम क्लार्क के तीन-तीन विकेट के दम पर विरोधी टीम को 109 रन पर समेट दिया. इसके बाद ससेक्स ने 311 का स्कोर बनाया. लेकिन ग्लूसेस्टरशर के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और 195 पर ढेर हो गए. इस बार उनादकट ने तीन और हेनरी क्रोकॉम्बी ने चार विकेट लिए. इससे ससेक्स ने बड़े आराम से मैच अपने नाम किया और डिवीजन एक में जाने का प्रमोशन हासिल किया.

 

उनादकट का ससेक्स के लिए उम्दा खेल

 

उनादकट ने इस सीजन ससेक्स के लिए चार मुकाबले खेले और 20 विकेट लिए. उन्होंने 13.80 की औसत से यह शिकार किए. उन्होंने अपने पहले मैच में यॉर्कशर के खिलाफ तीन, डर्बीशर के खिलाफ पांच और ग्लेमॉर्गन के खिलाफ पांच शिकार किए थे. यह 32 साल का तेज गेंदबाज भारत के लिए जुलाई 2023 में आखिरी बार खेला था. तब वेस्ट इंडीज दौरे पर उन्होंने टेस्ट खेला था. 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले उनादकट को 12 साल बाद 2022 में बांग्लादेश दौरे पर दूसरा टेस्ट खेलने का मौका मिला था. लेकिन अब वह फिर से सेलेक्शन के दायरे से बाहर हो गए हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN टेस्ट के बीच राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर कर दी बड़ी टिप्पणी, बोले- कहीं पर भी...
भारत के स्‍टार हुए फ्लॉप तो 'अनजान खिलाड़ी' ने बचाई टीम की लाज, सेंचुरी ठोक 36/5 से 224/7 तक पहुंचाया स्‍कोर

20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर, महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते लगा बैन, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share