भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज को गौतम गंभीर वाली टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया. वेस्ट इंडीज को पहले टेस्ट में पारी ओर 140 रन से तो दूसरे टेस्ट में सात विकेत से हार मिली. इसके बाद वेस्ट इंडीज के कोच डैरेन सैमी ने दो हार के बाद गंभीर को स्पेशल थैंक्स कहते हुए कहा कि उन्होंने मेरी टीम के ड्रेसिंग रूम में आकर जो मैसेज दिया वो शानदार है.
ADVERTISEMENT
डैरेन सैमी ने गंभीर को लेकर क्या कहा ?
भारत के सामने हार के बाद वेस्ट इंडीज के कोच डैरेन सैमी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए इंडिया के दौरे को लेकर कहा,
भारत से विदा लेते हुए मैं बीसीसीआई को हमें यहां बुलाने और एक बेहतरीन मेज़बान होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. इस दौरे से मेरे स्टाफ और खिलाड़ियों को कई चीजें सीखने को मिली हैं जिन्हें हम मैदान पर और मैदान के बाहर, दोनों जगह लागू कर सकते हैं. टेस्ट मैच के बाद मेरी टीम के ड्रेसिंग रूम में आकर कुछ इमोशनल शब्दों में संबोधित करने के लिए आपका धन्यवाद! क्रिकेट वेस्टइंडीज हमारी तमाम चुनौतियों के बावजूद एक टेस्ट खेलने वाले देश के रूप में हमारे लिए सुधार और बेहतर प्रदर्शन के तरीके खोजता रहेगा.
साल 2002 से वेस्ट इंडीज का बुरा हाल
वेस्ट इंडीज की बात करें तो साल 2002 के बाद से लेकर अभी तक उनकी टीम भारत के सामने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. वेस्ट इंडीज को पहले अहमदाबाद टेस्ट मैच में पारी और 140 रन से हार मिली थी. उसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ने फाइट बैक दिखाया लेकिन जीत के काम नहीं आया. वेस्ट इंडीज के लिए दिल्ली के मैदान में जॉन कैंपबेल (115) और शे हॉप (103) ने टेस्ट शतक जड़ा. लेकिन फिर भी जीत नहीं दिला सके. भारत ने सात विकेत से दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.
IND vs WI टेस्ट सीरीज के बाद किसे मिला इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल? VIDEO वायरल
ADVERTISEMENT