WPL 2024: मूनी- वोलवॉर्ट की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी से गुजरात ने जीता टूर्नामेंट का पहला मुकाबला, RCB को मिली 19 रन से शिकस्त

WPL 2024: बेथ मूनी और लौरा वोलवॉर्ट की रिकॉर्ड 140 रन की साझेदारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 19 रन से हराकर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीत लिया है.

Profile

Neeraj Singh

गुजरात जायंट्स की टीम

गुजरात जायंट्स की टीम

Highlights:

WPL 2024: गुजरात जायंट्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला जीत लिया है

WPL 2024: गुजरात ने आरसीबी को 19 रन से हरा दिया

वीमेंस प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबला में कमाल हो गया. टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच हारने वाली गुजरात जायंट्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. गुजरात की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 19 रन से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवाकर 20 ओवरों में कुल 199 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 180 रन ही बना पाई. आरसीबी की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ दूसरे पायदान पर हैं. टीम के कुल 6 पाइंट्स हैं. वहीं गुजरात की टीम को पहली जीत मिली है और टीम के पाले में 2 पाइंट्स गए हैं.  गुजरात को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान लौरा वोलवॉर्ट और बेथ मूनी का रहा. दोनों ने WPL इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े. लौरा  ने 45 गेंद पर 76 और बेथ ने 51 गेंद पर 85 रन ठोके.

 

 

 

लौरा- मूनी ने की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी

 

गुजरात जायंट्स की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से लॉरा वोलवार्ट और कप्तान बेथ मूनी ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को पहली बार टूर्नामेंट में धांसू शुरुआत दी और वीमेंस प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 140 रन की ओपनिंग साझेदारी बनाई. ऐसे में टीम का पहला विकेट 13वें ओवर में गिरा जब वोलवॉर्ट 76 रन पर रनआउट हो गईं. इसके बाद क्रीज पर पहले से ही सेट बल्लेबाज बेथ मूनी का साथ देने फीबे लिचफील्ड आईं. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 192 रन तक पहुंचाय. लेकिन लिचफील्ड भी 18 रन पर रनआउट हो गईं. इस तरह दो रनआउट ने टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. इसके बाद और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन मूनी अंत तक नाबाद रहीं. मूनी ने 51 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 85 रन ठोके. वहीं लौरा ने 45 गेंद पर 76 रन बनाए जिसमें 13 चौके शामिल थे.

 

 

 

आरसीबी की तरफ से सिर्फ रेणुका सिंह और सोमी मोलिनक्स को 1-1 विकेट मिले.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही. सब्बानेनी मेघना और कप्तान स्मृति मांधना ने पारी की शुरुआत की. लेकिन 16 गेंद पर 24 रन बना चुकी स्मृति मांधना को तेजी से रन बनाना भारी पड़ा और इस बल्लेबाज को एश्ले गार्डनर ने आउट कर दिया. 42 के कुल स्कोर पर सब्बानेनी मेघना भी रनआउट हो गईं. ऐसे में तब तक टीम की दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुकी थीं. मिडिल ऑर्डर में एलिस पेरी और सोफी डिवाइन ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने स्कोर को 76 तक पहुंचाया लेकिन सोफी को तनुजा कंवर ने आउट कर दिया. बल्लेबाज 16 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद 96 के कुल स्कोर पर एलिस पेरी भी कैथरीन ब्राइस का शिकार हो गईं. इस बल्लेबाज ने 23 गेंद पर 24 रन बनाए. अब आरसीबी पर पूरा दबाव आ चुका था.

 

रिचा घोष और वेयरहैम ने किया कमाल

 

36 गेंद पर आरसीबी को 95 रन की जरूरत थी और क्रीज पर रिचा घोष और जॉर्जिया वेयरहैम थीं. ऐसे में दोनों ने बल्ले से धमाका करना शुरू कर दिया. रिचा ने 21 गेंद पर 30 रन ठोके. वहीं वेयरहैम की तूफानी बल्लेबाजी देख लग रहा था कि वो मैच पलट देंगी लेकिन ऐसा नहीं पो पाया. वेयरहैम ने हालांकि फैंस का खूब मनोरंजन किया. इस बल्लेबाज ने 22 गेंद पर 48 रन ठोके. अपनी पारी में वेयरहैम ने 6 चौके और 2 छ्क्के लगाए लेकिन अंत में वो रनआउट हो गईं. ऐसे में टीम को बाकी की बल्लेबाजों से कोई उम्मीद नहीं बची और इस तरह आरसीबी की हार मिली. गुजरात की तरफ से एश्ले गार्डनर ने 2, कैथरीन ब्राइस ने 1 और तनुजा कंवर ने 1 विकेट लिया.

 

ये भी पढ़ें:

ISPL 2024: बिग बॉस विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सचिन तेंदुलकर को किया आउट, पूरा स्टेडियम हो गया खामोश, VIDEO

यशस्वी जायसवाल की बल्ले-बल्ले, 8 टेस्ट खेलकर ही ICC Rankings में मचा दी खलबली, टॉप-10 में की एंट्री

PSL 2024: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने वाले गेंदबाज ने पलटा खेल, शान मसूद की टीम ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share