दीप्ति शर्मा ने 3.2 करोड़ की रकम मिलने के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं यूपी से हूं और उसी टीम ने...

WPL Auction : WPL 2026 में दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्ज ने 3.20 करोड़ में खरीदा, जिससे वो फिर से अपनी घरेलू टीम का हिस्सा बन गईं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

UP Warriorz' star all-rounder Deepti Sharma in this frame

दीप्ति शर्मा

Story Highlights:

WPL 2026 : दीप्ति शर्मा को मिले 3.2 करोड़

WPL 2026 : दीप्ति शर्मा यूपी मे वापसी आकर काफी खुश

वीमेंस प्रीमयर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है. डब्ल्यूपीएल की नीलामी में सबसे अधिक 3.20 करोड़ की रकम दीप्ति शर्मा को मिली और उनको यूपी वॉरियर्ज ने तिजोरी खोलकर पैसा दिया. जिससे अभी तक यूपी से खेलने वाली दीप्ति फिर से अपनी ही टीम का हिस्सा बनीं. दीप्ति ने नीलामी में भारी भरकम रकम मिलने की खुशी जताई और कहा कि मैं यूपी से ही हूं और अपने ही प्रदेश की टीम में फिर से शामिल होकर काफी अच्छा लग रहा है.

दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्ज ने नहीं किया था रिटेन

दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्ज की टीम ने रिटेन नहीं किया था. लेकिन महिला वनडे वर्ल्ड कप में जब दीप्ति ने बल्ले से सात पारियों में 215 रन बनाए तो 22 विकेट भी अपने नाम किए. जिससे महिला टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता तो यूपी ने फिर से अपनी ही प्लेयर पर करोड़ों बरसाने मे कोई कोताही नहीं दिखाई.

दीप्ति शर्मा को कैसे मिले 3.2 करोड़ ?

50 लाख के बेस प्राइस वाली दीप्ति शर्मा को लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने काफी उत्सुकता दिखाई. लेकिन यूपी ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली की लगाई हुई 3.20 करोड़ की बोली को मैच करके दीप्ति शर्मा को अपनी टीम से कहीं जाने नहीं दिया.

दीप्ति शर्मा ने क्या कहा ?

दीप्ति ने अब यूपी की टीम का हिस्सा बनने के बाद कहा,

यूपी से आती हूं और यूपी के लिए खेलना काफी स्पेशल है. मैं जितने भी फैन हैं, उनके लिए उस बार ट्रॉफी जीतना चाहती हुं. मैं अच्छा क्रिकेट खेलकर सभी फैंस और टीम के खिताब जीत का सपना साकार करना चाहती हुं.

WPL 2026: इन दो भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने पर फ्रेंचाइज को क्यों होगा नुकसान?

दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन

दीप्ति शर्मा की बात करें तो डब्ल्यूपीएल का जबसे साल 2023 में आगाज हुआ था. उसके बाद से लेकर अभी तक वो यूपी की टीम से खेलती आ रही हैं. दीप्ति के नाम डब्ल्यूपीएल में 25 मैचों में 507 रन दर्ज हैं तो उन्होंने गेंद से 27 विकेट भी चटकाए हैं.

यूपी वॉरियर्ज का Squad :- श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सॉफी एकलेस्टन, मेग लेनिंग, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गोड, आशा सोभना, डियांड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लोइ ट्रियॉन, तारा नॉरिस, सुमन मीणा, जी तृषा, प्रतिका रावल.

WPL 2026 सीजन का कबसे होगा आगाज और कहां होंगे मुकाबले, सामने आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share