WPL 2026 Auction के लिए 277 खिलाड़ी रजिस्टर, दीप्ति शर्मा समेत 52 कैप्ड भारतीय शामिल, ऑक्शन की तारीख का भी ऐलान

WPL 2026 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन की तारीख, जगह और खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान 21 नवंबर को हो गया. जानिए डब्ल्यूपीएल ऑक्शन की सारी डिटेल.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

WPL auction 2026 दिल्ली में होगा.

Story Highlights:

WPL Auction 2026 में 52 कैप्ड समेत कुल 194 भारतीय हैं.

WPL Auction 2026 में 19 खिलाड़ियों ने 50 लाख की बेस प्राइस पर नाम रजिस्टर कराया है.

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 ऑक्शन की तारीख और खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान हो गया. इसके लिए दुनियाभर के 277 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है. इनमें से 194 भारतीय हैं और इनमें से 52 कैप्ड खिलाड़ी हैं. डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में कुल 73 स्लॉट भरे जाने हैं. डब्ल्यूपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में होगा. ऑक्शन शाम साढ़े तीन बजे से शुरू होगी.

स्मृति ने पलाश के साथ की सगाई, जहां भारत ने जीता वर्ल्ड कप, वहीं पहनी अंगूठी

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, प्रतिका रावल, पूजा वस्त्राकर, उमा छेत्री और क्रांति गोड़ जैसे बड़े भारतीय नाम शामिल हैं. इन सबकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई है. वहीं न्यूजीलैंड की सॉफी डिवाइन, अमीलिया कर, इंग्लैंड की सॉफी एकलेस्टन, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लेनिंग भी ऑक्शन में हैं. इनकी बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये है.

WPL Auction में किस बेस प्राइस पर कितने खिलाड़ी रजिस्टर

 

डब्ल्यूपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, कुल 19 खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये की सर्वोच्च बेस प्राइस के तहत नाम रजिस्टर कराए हैं. 11 खिलाड़ी 40 लाख और 88 के नाम 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ रजिस्टर हुए हैं. ऑक्शन लिस्ट में 194 भारतीय हैं. इनमें से अधिकतम 50 ही चुने जाएंगे. विदेशी खिलाड़ियों के लिए 23 स्लॉट हैं और इन्हें 66 कैप्ड व 17 अनकैप्ड खिलाड़ियों से भरा जाना है.

WPL फ्रेंचाइज के पास कितना पैसा और सबसे पहले किन पर लगेगी बोली

 

डब्ल्यूपीएल में पांच फ्रेंचाइज खेलती हैं. ये अधिकतम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं. ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज ने कुल 17 खिलाड़ी रिटेन किए हैं जिनमें से सात विदेशी हैं. पांचों फ्रेंचाइज के पास कुल 41.1 करोड़ रुपये का पर्स है. ऑक्शन में सबसे पहले मार्की सेट में शामिल आठ खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें दीप्ति के अलावा रेणुका सिंह, सॉफी डिवाइन, सॉफी एकलेस्टन, एलिसा हीली, अमीलिया कर, मेग लेनिंग और साउथ अफ्रीका की लॉरा वूलवार्ट शामिल हैं.

साउथ अफ्रीका को झटका, खूंखार गेंदबाज गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, कप्तान ने लगाई मुहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share