4,4,6,6,6...राणा के एक ओवर में कूटे 32 रन, कीवी बैटर ने सबके उड़ाये होश! देखें VIDEO

WPL 2026 में न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने इतिहास रच दिया. गुजरात की ओर से खेलते हुए सोफी ने दिल्ली कैपिटल्स की स्नेह राणा के एक ओवर में चार छक्के और दो चौके जड़ते हुए 32 रन कूट दिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

सोफी डिवाइन

Sophie Devine

Story Highlights:

WPL 2026 में सोफी डिवाइन का ऐतिहासिक कारनामा

स्नेह राणा के एक ओवर में 32 रन ठोके

WPL 2026 : वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के जारी सीजन में न्यूजीलैंड की महिला बैटर सोफी डिवाइन का बल्ला जमकर गरजा. सोफी ने गुजरात की टीम से खेलते हुए भारत की तेज गेंदबाज स्नेह राणा के एक ओवर में चार छक्के और दो चौके सहित कुल 32 रन कूट दिए. जिसके चलते सोफी अब डब्ल्यूपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन बटोरने वाली बैटर बन गयी हैं.

सोफी ने एक ओवर में कूटे 32 रन

डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन का चौथा मैच गुजरात और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल में जारी है. इसमें गुजरात के लिए ओपनिंग करने आयीं सोफी ने बल्ले से ताबड़तोड़ शॉट्स लगाना शुरू किये. सोफी ने पावरप्ले के आखिरी यानि छठे ओवर में स्नेह राणा को आड़े हाथ लिया. राणा की पहली दो गेंद पर सोफी ने दो चौके लगाए. इसके बाद राणा ने सोफी की बाकी चार गेंद में चार लगातार छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. जिससे स्नेह राणा का ये ओवर डब्ल्यूपीएल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर भी बन गया.

सोफी के कमाल से गुजरात ने बनाया विशाल टोटल

डब्ल्यूपीएल के इतिहास में स्नेह राणा से पहले दीप्ति शर्मा ने साल 2025 सीजन में एक ओवर में 28 रन दिए थे. लेकिन अब इस मामले में दीप्ति के खराब रिकॉर्ड को पछाड़कर अब स्नेह राणा टॉप पर आ गयीं हैं. वहीं एक ओवर में 32 रन कूटने के बाद सोफी मैच में शतक नहीं जमा सकी और 42 गेंद में सात चौके व आठ छक्के से 95 रन बनाकर चलती बनीं. जिससे गुजरात की टीम ने 20 ओवर में दिल्ली के सामने 209 रन का विशाल टोटल बनाया.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरे, कमाल का रिकॉर्ड दर्ज

ग्लेन फिलिप्स की डाइव देख विराट कोहली के उड़े होश, हंसने लगे रोहित और गिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share