WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में जापान के खिलाड़ी की एंट्री, पिता भारतीय और मां जापानी, 4 गेंद में 4 चार विकेट लेकर मचा चुकी है धमाल

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स 15 फरवरी से अभियान शुरू करने जा रही है. उसका पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ है. मैग लेनिंग की कप्तानी में खेलने वाली दिल्ली की टीम ने पिछले दो सीजन में फाइनल खेले हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अहिल्या चंदेल

Highlights:

जापान के लिए खेलने वाली अहिल्या चंदेल दिल्ली की नेट बॉलर है.

अहिल्या चंदेल ने 2024 में लगातार चार गेंद में चार विकेट लिए थे.

22 साल की अहिल्या ने अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 30 विकेट लिए हैं.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स 15 फरवरी से अभियान शुरू करने जा रही है. उसका पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ है. मैग लेनिंग की कप्तानी में खेलने वाली दिल्ली की टीम ने पिछले दो सीजन में फाइनल खेले हैं लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार एक जापानी खिलाड़ी को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. जापान के लिए खेलने वाली अहिल्या चंदेल दिल्ली की नेट बॉलर है. वह पहली बार इस लीग का हिस्सा बनी है और अपने खेल से दिल्ली के हेड कोच जॉनाथन बैटी को प्रभावित कर चुकी हैं. जानिए कौन हैं अहिल्या चंदेल और उनका भारत से क्या कनेक्शन है?

अहिल्या के पिता भारतीय हैं जबकि मां जापानी है. पिता की वजह से उनका रुझान क्रिकेट की तरफ गया और उन्होंने इस खेल को अपना लिया. अहिल्या बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं और काफी समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलती रही हैं. उन्होंने 27 अक्टूबर 2022 को वीमेंस ईस्ट एशिया कप के जरिए जापान की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू किया. पहला मुकाबला हांग कांग के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में अहिल्या ने 21 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. धीरे-धीरे वह जापान महिला टीम की प्रमुख गेंदबाज बन गई और टीम की अहम खिलाड़ी बन गई. अब वह जापान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. 

अहिल्या चंदेल का कैसा है करियर

 

22 साल की अहिल्या ने अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 30 विकेट लिए हैं. बल्ले से भी उनका उपयोगाी योगदान रहा है. वह 279 रन बना चुकी है. अहिल्या का बॉलिंग एक्शन काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क से मिलता है. 2024 एशियन क्रिकेट काउंसिल वीमेंस प्रीमियर कप में चीन के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने लगातार चार गेंद में चार विकेट लेकर धूम मचा दी. वह ऐसा करने वाली पहली जापानी क्रिकेटर हैं. महिला क्रिकेट में चार गेंद में चार विकेट लेने वाली पहली चौथी क्रिकेटर हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच अहिल्या चंदेल के लिए क्या बोले

 

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच जॉनाथन बेटी ने अहिल्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह हीरा खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, 'वह गजब है. उसमें काफी जोश और जज्बा है. उसने टीम के माहौल में जिंदादिली ला दी. उसके पास अलग-अलग माहौल में खेलने का ज्ञान है. उसका यहां आना स्पेशल है. वह हमारी सपोर्ट बॉलिंग का हिस्सा है और हम पूरे टूर्नामेंट में उसे साथ रखेंगे.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share