WPL 2025 Schedule: 14 फरवरी से 5 टीमों के बीच होगी जंग, चार शहरों में खेले जाएंगे कुल 22 मुकाबले, जाने शेड्यूल- फॉर्मेट से लेकर सबकुछ

महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है. पांच टीमों का यह टूर्नामेंट इस सीजन में कुल चार शहरों में खेला जाएगा. ये शहरें बड़ोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

महिला प्रीमियर लीग की सभी टीमें ट्रॉफी के साथ

Highlights:

महिला प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा सीजन शुक्रवार (14 फरवरी) से शुरू होने वाला है.

पहला मैच मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जरिए आयोजित की जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा एडिशन शुक्रवार 14 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें पांच टीमें भाग लेंगी. पिछले दो सीजन की तरह, पांच टीमें - मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिसकी शुरुआत डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट से होगी. इसमें तीन टीमें WPL प्लेऑफ्स में एंट्री करेंगी. 

डब्ल्यूपीएल प्लेऑफ में केवल दो मैच होंगे. इसमें 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें पहले स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर में भिड़ेंगी. टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे, जिसमें टूर्नामेंट चार जगहों पर आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में पहले चरण से होगी और उसके बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.

इसके बाद टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में समाप्त होने से पहले लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां एलिमिनेटर और फाइनल भी खेला जाएगा.

डब्ल्यूपीएल 2025 वेन्यू

वडोदरा - कोटांबी स्टेडियम या बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम - 14 से 19 फरवरी
बेंगलुरु - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम - 21 फरवरी से 1 मार्च
लखनऊ - बीआरएसएबीवी एकाना स्टेडियम - 3 से 8 मार्च
मुंबई (सीसीआई) - ब्रेबोर्न स्टेडियम - 10 मार्च से 15 मार्च

पूरा शेड्यूल

महिला प्रीमियर लीग 2025 का पूरा शेड्यूल


14 फरवरी – गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोटम्बी स्टेडियम, वड़ोदरा – शाम 07:30 बजे.
15 फरवरी – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, कोटम्बी स्टेडियम, वड़ोदरा, शाम 07:30 बजे.
16 फरवरी – गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स, कोटम्बी स्टेडियम, वड़ोदरा, शाम 07:30 बजे.
17 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोटांबी स्टेडियम, वड़ोदरा, शाम 07:30 बजे.
18 फरवरी – गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, कोटम्बी स्टेडियम, वड़ोदरा, शाम 07:30 बजे.
19 फरवरी – यूपी वारियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, कोटांबी स्टेडियम, वड़ोदरा, शाम 07:30 बजे.

21 फरवरी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 07:30 बजे.
22 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 07:30 बजे.
24 फरवरी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 07:30 बजे.
25 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 07:30 बजे.
26 फरवरी – मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 07:30 बजे.
27 फरवरी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 07:30 बजे.
28 फरवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 07:30 बजे.
1 मार्च – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 07:30 बजे.

3 मार्च – यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, शाम 07:30 बजे.
6 मार्च – यूपी वॉरियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, शाम 07:30 बजे.
7 मार्च – गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, शाम 07:30 बजे.
8 मार्च – यूपी वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, शाम 07:30 बजे.
10 मार्च – मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई, शाम 07:30 बजे.
11 मार्च – मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई, शाम 07:30 बजे.
13 मार्च – टीबीसी बनाम टीबीसी, एलिमिनेटर, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई, शाम 07:30 बजे.
15 मार्च – टीबीसी बनाम टीबीसी, फाइनल, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई, शाम 07:30 बजे.
 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा को याद नहीं आई टी20 वर्ल्ड कप जीत, पंत और राहुल भी भूले सबकुछ, कोह

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर और स्पिनर आगामी सीजन से बाहर

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेटर्स के साथ नहीं जाएंगे पत्नी-बच्चे! एक सीनियर ने BCCI से मांगी थी परमिशन पर हो गया इनकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share