WPL में हर सीजन किसने बनाए सबसे अधिक रन? जानें सबके नाम

WPL Most Runs : वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीजन की शुरुआत से पहले जानिए डब्ल्यूपीएल के अब तक के तीनों सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर के नाम.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी

Story Highlights:

WPL : डब्ल्यूपीएल का आगामी सीजन नौ जनवरी से शुरू होगा

WPL : डब्ल्यूपीएल में अभी तक किसने सबसे अधिक रन बनाए

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगामी 2026 सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. आईपीएल की तर्ज पर वीमेंस की टी20 लीग डब्ल्यूपीएल को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसके चौथे सीजन का आगाज नौ जनवरी को होगा जबकि पांच फरवरी को फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि डब्ल्यूपीएल के बीते तीन सीजन में कौन-कौन सी बैटर ने सबसे अधिक रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती.

साल 2023 में किसने बनाए सबसे अधिक रन ?

साल 2023 में डब्ल्यूपीएल का आगाज हुआ और इसके पहले सीजन में किसी भारतीय नहीं बल्कि विदेशी महिला बैटर ने सबसे अधिक रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज मेग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नौ मैच में 49.29 की औसत से 345 रन बनाए और पहली ऑरेंज कैप उनके नाम रही थी. जबकि भारत की हरमानप्रीत कौर नौ मैच में 281 रन के साथ चौथे पायदान पर रहीं थी.

साल 2024 में किसने जीती ऑरेंज कैप ?

इसके बाद साल 2024 के सीजन में भी ऑस्ट्रेलियाई बैटर का ही बल्ला गरजा. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने आरसीबी के लिए सबसे अधिक नौ मैचों में 69.40 की धांसू औसत से 347 रन बनाए थे. इसके चलते पेरी ने जहां आरसीबी को ट्रॉफी जिताई, वहीं ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया. साल 2024 में भारत की तरफ से स्मृति मांधना ने नौ मैच में 309 रन बनाए और वह चौथे पायदान पर रहीं थी.

साल 2025 में कौन बना नंबर वन ?

साल 2025 के डब्ल्यूपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट ने 10 मैचों में 65.37 की औसत से सबसे अधिक 523 रन बनाए थे. जसके चलते मुंबई ने 2023 के बाद जहां दूसरी बार खिताब जीता तो ब्रंट के नाम ऑरेंज कैप रही. जबकि भारत के लिए सबसे अधिक नौ मैचों में 304 रन शेफाली वर्मा ने बनाए थे.

ये भी पढ़ें :- 

अर्शदीप के 'पंजे' में फंसा सिक्किम, 75 पर ढेर करके पंजाब ने 38 गेंद में जीता मैच

देवदत्त पडिक्कल ने फिर ठोका शतक, 33 पारियों में 13वीं बार कमाल कर रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share