महिला प्रीमियर लीग ने अपने पहले तीन सीजन में महिला क्रिकेट को नई पहचान दी है. बड़े नाम, कड़े मुकाबले और शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ यह लीग कई बार विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रही. 2023 में शुरू हुई WPL का सफर 2025 तक आते-आते सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अंपायरिंग फैसलों, नियमों की व्याख्या और खिलाड़ियों के व्यवहार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा का केंद्र बना.
ADVERTISEMENT
T20 मैच में पहली बार दो रिटायर्ड आउट, धीमे बल्लेबाजों को बुलाया और मुकाबला टाई
2023: पहले सीजन में फाइनल का विवाद
WPL 2023 का आयोजन कुल मिलाकर सफल रहा, लेकिन फाइनल मुकाबले में एक फैसले ने बहस छेड़ दी. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए फाइनल में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को अंपायर के जरिए शेफाली वर्मा को आउट दिया जाना सही नहीं लगा. शेफाली इस्सी वोंग की फुल टॉस गेंद पर शॉट मारने की कोशिश कर रहीं थीं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अमेलिया केर ने पाइंट पर उनका कैच ले लिया. थर्ड अंपायर तक मामला पहुंचा और इसे आउट दे दिया गया. लैनिंग को लगा कि ये नो बॉल था और वो अंपायर से बहस करने लगीं. क्योंकि रिव्यू के दौरान गेंद स्टम्प्स के ऊपर थी लेकिन इसके बावजूद शेफाली को आउट दे दिया. मुंबई इस साल चैंपियन बनी थी.
2024: अंपायरिंग और DRS पर सवाल
दूसरे सीजन में विवादों की संख्या बढ़ी. WPL 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा डीआरएस और LBW फैसलों को लेकर हुई. यूपी वॉरियर्ज की चमारी अथापथ्थु को दिए गए LBW आउट पर खिलाड़ी, कमेंटेटर और फैंस तक असमंजस में नजर आए. रिप्ले और बॉल-ट्रैकिंग को लेकर सवाल उठे और अंपायरिंग पर बहस शुरू हो गई. अथापथ्थु के पैड पर गेंद लगी, अंपायर ने नॉटआउट दिया लेकिन रिव्यू में आरसीबी को विकेट मिल गया. इसके अलावा चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट नियमों को लेकर भी फ्रेंचाइज की रणनीतियों पर सवाल खड़े हुए.
2025: रन-आउट नियम और कोड ऑफ कंडक्ट विवाद
तीसरा सीजन अब तक का सबसे विवादित रहा. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के एक मुकाबले में LED बेल्स से जुड़े रन-आउट फैसलों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. सवाल यह था कि स्टंप से एलईडी बेल्स पूरी तरह से हटने पर ही रनआउट और स्टम्प दिया जाएगा. इस मुद्दे पर पूर्व खिलाड़ी और विशेषज्ञ भी बंटे नजर आए थे. पहले नियम ये था कि अगर रन आउट या स्टम्प के दौरान बेल्स की लाइट जल जाती है तो इसे आउट दिया जाएगा. लेकिन इस मैच में तीन बार बेल्स जलीं, अपील की गई लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया जिसके बाद अंत में बीसीसीआई ने नियम बदल दिया.
इसके अलावा, WPL 2025 में खिलाड़ियों के व्यवहार से जुड़े मामले भी सामने आए. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दिल्ली कैपिटल्स की अरुंधति रेड्डी पर अंपायर से बहस और मैदान पर आचरण को लेकर जुर्माना लगाया गया.
सूर्यकुमार यादव या फिर अभिषेक शर्मा नहीं, डिविलियर्स ने इन्हें बताया सबसे घातक
ADVERTISEMENT










