ट्रेंडिंग

एशिया कप 2025 के लिए भारत-पाकिस्तान सहित आठ में सात टीमों का हो चुका है ऐलान, जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी हैं शामिल ?

Asia Cup 2025 Squads : एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह नौ सितंबर से होना है. इसके लिए आठ में से सात टीमों का ऐलान हो चुका है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

एशिया कप 2025

1/7

|

एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह नौ सितंबर से होना है. इसके लिए आठ में से सात टीमों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया. जबकि सिर्फ मेजबान यूएई ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सात देशों की टीम में कौन-कौन शामिल है.

यासिम मुर्तजा (कप्तान)

2/7

|

हॉन्ग कॉन्ग :- यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

राशिद खान (कप्तान)

3/7

|

अफगानिस्तान की टीम :- राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओकाजाकी, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फारिक अहमद मलिक, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी

चरित असलंका (कप्तान)

4/7

|

श्रीलंका की टीम :- चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललगे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना

लिटन दास (कप्तान)

5/7

|

बांग्लादेश की टीम :- लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन

जतिंदर सिंह (कप्तान)

6/7

|

ओमान की टीम :- जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, सुफियान महमूद, आशीष ओडेद्रा, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, सुफियान यूसुफ, नदीम खान, ज़िक्रिया इस्लाम, फैसल शाह, करण सोनावले, हसनैन अली शाह और मुहम्मद इमरान

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

7/7

|

टीम इंडिया :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव

Related Photo-Gallery
follow whatsapp