Ballon d'Or 2024: बैलन डी'ओर में दशकों बाद हुआ ऐसा, 64 साल बाद स्‍पेन का खिलाड़ी बना विजेता तो 21 साल में पहली बार मेसी और रोनाल्‍डो नॉमिनेट तक नहीं हुए

रोड्रिगो हर्नांडेज ने दुनिया के बेस्‍ट फुटबॉलर की ट्रॉफी जीत ली है. 21 साल में पहली बार बैलन डी'ओर अवॉर्ड के लिए लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो को नॉमिनेट नहीं किया गया था.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

बैलन डी' ओर अवॉर्ड के साथ रोड्री

Highlights:

रोड्रिगो हर्नांडेज ने जीता बैलेन डी' ओर 2024 अवॉर्ड

रोड्रिगो ने विनिसियस जूनियर को पछाड़ा

रोड्रिगो हर्नांडेज ने दुनिया के बेस्‍ट फुटबॉलर की ट्रॉफी जीत ली है. 21 साल में पहली बार बैलन डी'ओर अवॉर्ड के लिए लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो को नॉमिनेट नहीं किया गया था. स्‍पेन के मिडफील्‍डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने बैलेन डी' ओर 2024 का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोड्री नाम से मशहूर हर्नांडेज ने स्पेन का 64 साल का इंतजार भी खत्‍म कर दिया है.

रोड्री इस अवॉर्ड को जीतने वाले स्‍पेन के तीसरे फुटबॉलर बन गए हैं. उनसे पहले 1960 में लुइस सुआरेज और 1957 और 1959 दो  बार एल्‍फ्रेडो डि स्‍टेफानो ने बैलेन डी' ओर जीता था. वो मैनचेस्‍टर सिटी के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. रोड्री ने हाल में स्‍पेन को यूरोपीय चैंपियनशिप 2024 का खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, जहां स्‍पेन ने फाइनल में इंग्‍लैंड को मात दी थी.

रोड्री से किसे छोड़ा पीछे?

रोड्री ने ब्राजील और रियल मैड्रिड के स्‍टार विनिसियस जूनियर और इंग्‍लैंड और रियल मैड्रिड के जूड बेलिंघम को पीछे छोड़ते हुए इस अवॉर्ड को जीता. विनिसियस दूसरे और बेलिंघम तीसरे नंबर पर रहे. चौथे नंबर पर रियल मैड्रिड के डानी कार्वाजाल, 5वें नंबर पर हालैंड और छठे नंबर पर किलियन एम्‍बाप्‍पे छठे नंबर पर रहे. वुमेंस कैटेगरी में स्‍पेन का कब्‍जा रहा. आइताना बोनमती ने बैलन डी'ओर फेमिनिन अपने नाम किया. 

बैलन डी'ओर 2024 अवॉर्ड के विजेताओं की लिस्ट

  • बैलन डी'ओर: रोड्री
  • बैलन डी'ओर फेमिनिन: आइताना बोनमती
  • कोपा ट्रॉफी: लामिन यामल
  • पुरुष कोच ऑफ द ईयर: कार्लो एंसेलोटी
  • महिला कोच ऑफ द ईयर: एम्मा हेस
  • याशिन ट्रॉफी: एमिलियानो मार्टिनेज
  • पुरुष क्लब ऑफ द ईयर: रियल मैड्रिड
  • महिला क्लब ऑफ द ईयर: बार्सिलोना
  • गर्ड मुलर ट्रॉफी: हैरी केन और किलियन एम्बाप्पे

मेसी और रोनाल्‍डो को नॉमिनेट नहीं किया गया 

21 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि फुटबॉल की दुनिया के दो सबसे बड़े खिलाड़ी लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो दोनों को ही नॉमिनेट नहीं किया गया है. दोनों ने पिछले 16 साल में 13 बार इस अवॉर्ड को जीता. मेसी सबसे ज्‍यादा 8 बार बैलेन डी' ओर जीतने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि रोनाल्‍डो ने पांच बार इस अवॉर्ड को जीता. रोनाल्‍डो सबसे ज्‍यादा 18 बार इसके लिए नॉमिनेट हुए,  मगर 2003 के बाद ऐसी पहली बार हुआ है, जब दोनों ही इस दिग्‍गज नॉमिनेट नहीं हो पाए.

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ: भारत के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का स्‍टार खिलाड़ी, तीसरे मैच से पहले बड़ी वजह आई सामने

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने

'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share