भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि दोनों ही सीरीज से कई खिलाड़ी बाहर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम जिसने टीम मैनेजमेंट को चौंका दिया है वो मयंक यादव हैं. मयंक यादव चोट के चलते बाहर हैं. 22 साल का गेंदबाज कुछ सीरीज के लिए बल्कि काफी लंबे समय के लिए बाहर हुआ है.
ADVERTISEMENT
मयंक की फिर पीठ हुई चोटिल
मयंक यादव ने टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था. मयंक ने यहां तीन टी20 मैचों में कुल 6 विकेट हासिल किए. बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था तब मयंक यादव का नाम इसमें शामिल नहीं था. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें फिर चोट लगी है जिसके चलते वो सीरीज से बाहर हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कर सकते हैं वापसी
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार मयंक को उनकी चोट के चलते टीम से बाहर किया गया है. आईपीएल 2024 में भी 4 मैच खेलने के बाद मयंक चोटिल हो गए थे और लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. ऐसे में कहा जा रहा था कि वो रणजी का चौथा या 5वां राउंड खेलेंगे लेकिन वो रिकवरी नहीं कर पाए. इसके अलावा मयंक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिजर्व पेसर के तौर पर भी जगह नहीं बना पाए हैं.
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि उनकी पीठ में फिर से दिक्कत हो गई है. यहां स्ट्रेस फ्रैक्चर का मामला हो सकता है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अनुसार वो पहले रणजी खेलने वाले थे लेकिन ये भी मुश्किल लग रहा है.
मयंक यादव के पर्सनल कोच देवेंद्र शर्मा के अनुसार तेज गेंदबाज को फिलहाल टीम मैनेजमेंट ने खेलने से मना किया है. ऐसे में फरवरी में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. इसका मतलब ये है कि वो तीन महीने तक बाहर रहेंगे. मयंक को नई चोट लगी है और फिलहाल कोशिश यही हो रही है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर लें.
ये भी पढ़ें: