Champions Trophy 2025: पाकिस्तान जिन दो जगहों पर करवाना चाहता है भारत के मुकाबले, वहां खुलेआम घूम रहे हैं आतंकवादी, 26/11 का मास्टरमाइंड भी शामिल

पीसीबी जिन दो जगहों पर टीम इंडिया के मैच करवाने वाला था वो लाहौर और रावलपिंडी है और यहां खुलेआम आंतकवादी घूम रहे हैं. 26/11 के मास्टरमाइंड

Profile

Neeraj Singh

टॉस के दौरान रोहित- बाबर, दूसरी ओर पाकिस्तानी आतंकवादी

टॉस के दौरान रोहित- बाबर, दूसरी ओर पाकिस्तानी आतंकवादी

Highlights:

पाकिस्तान जिन दो शहरों में भारत के मुकाबले करवाने वाला था वहां खुलेआम आतंकवादी घूम रहे हैं

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान बेताब है वहीं बीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में टीम इंडिया को पड़ोसी मुल्क नहीं भेजेगा. इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने ट्रॉफी दौरा रद्द कर दिया है. इसके तहत टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के चार इलाकों से होकर गुजरनी थी. लेकिन आईसीसी ने अब इसे रद्द कर दिया है. जिन 4 शहरों में इस ट्रॉफी को ले जाना था उनके नाम स्कर्दू, मुरी, हंजा और मुजफ्फराबाद है. ये दौरा 24 नवंबर को होना था. इस बीच पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पीसीबी भारत के मुकाबले लाहौर और रावलपिंडी में करवाने वाला था लेकिन इन दो जगहों पर आतंकवादी खुलेआम घूम रहे हैं. इंडिया टुडे के ओपन सोर्स के अनुसार इसमें एक नाम 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी भी है जो लश्कर ए तैयबा का चीफ कमांडर है. ये वही आतंकवादी है जिसका नाम मुंबई हमले में शामिल है. इस हमले में 175 मासूमों का जान गई थी. 

पाकिस्तानी मूल के पूर्व अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एजेंसी एजेंट डेविड हेडली को एफबीआई ने जब गिरफ्तार किया था तभी उसने जकीउर रहमान लखवीको लेकर खुलासा किया था और बताया था कि 26/11 अटैक में इसी का हाथ था.बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध लखवी ने तब से अपना नाम अबू वासी कर लिया है. इसे एक बार पाकिस्तानी कोर्ट जेल भी भेज चुकी है. 

 

भारत को जहां खेलने थे मुकाबले वहां घूम रहे हैं आतंकवादी

वहीं इस्लामाबाद के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉडर्न लैंग्वेजेज इस्लामिक थॉट एंड कल्चर विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद सईद, फिटनेस ट्रेनिंग में शामिल होने के दौरान नामित आतंकवादी लखवी के सपोर्टर के रूप में काम करते देखे गए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति को फिटनेस टेस्ट में भाग लेते हुए दिखाया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि वह खुद लखवी था. इंडिया टुडे ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन टीम ने तीन फेशियल रिकग्निशन प्रोग्राम का इस्तेमाल करके पहचान की पुष्टि की, जिससे यह पुष्टि हुई कि फुटेज में दिख रहा व्यक्ति लखवी आतंकवादी ही है. बता दें कि वीडियो में डॉ. जैद हारिस भी मौजूद थे जो खुद को एक इस्लामिक विद्वान बताते हैं और अक्सर धार्मिक मुद्दों पर चर्चा करने वाले वीडियो में दिखाई देते हैं. सईद और हारिस दोनों को अभ्यास के दौरान लखवी का सपोर्ट करते हुए देखा गया था. 

मुहम्मद और हारिस दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिशिय्लस के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉर्डन लैंग्वेजेज की वेबसाइट पर डॉ. सईद की प्रोफाइल में बताया गया है कि उन्होंने 2021 में मुंबई स्थित जर्नल ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज रिव्यूज में एक पेपर प्रकाशित किया था.

लाहौर- रावलपिंडी में लखवी का घर


बता दें कि लखवी पर अमेरिका, भारत और कई यूरोपीय देशों ने उसकी आतंकवादी गतिविधियों के लिए उस पर प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने अल-कायदा के साथ लखवी के संबंधों और पाकिस्तान की सीमा से ऑपरेशन करने पर उसकी निगरानी की पुष्टि की है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, लखवी के रावलपिंडी, लाहौर और ओकारा में घर हैं जहां वह खुलेआम घूमता रहता है. आतंकी कमांडर को पाकिस्तान की एक अदालत ने उस समय आतंकी मामले में दोषी ठहराया था जब पाकिस्तान की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया था. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि खूंखार आतंकवादी की गिरफ्तारी सिर्फ मीडिया की आंखों में धूल झोंकने वाली थी.

बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जिसकी साजिश लखवी और उसके गुर्गों ने रची थी. पाकिस्तान 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के अगले एडिशन की मेजबानी करेगा. भारतीय बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने में असमर्थता जताई है.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ

11 मैच में 9 शतक, 243 चौके, फिल्म डायरेक्टर के बेटे ने लगाया रनों का अंबार, IPL में इस टीम में मिल सकती है एंट्री

IND vs AUS: विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में आउट हुए तो आधे घंटे की नेट्स प्रैक्टिस, फिर ट्रेनिंग जर्सी में ही खेलने उतरे और घंटेभर बैटिंग कर खेली शानदार पारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share