इशान किशन मामले पर डेविड वॉर्नर की पत्नी का बड़ा आरोप, पति का मुद्दा उठा IPL और BCCI पर कसा तंज, अंपायर को भी लपेटा

डेविड वॉर्नर की पत्नी ने कहा है कि इशान किशन को सजा मिलनी चाहिए थी चूंकी सामने भारतीय टीम थी और अंपायरों को आईपीएल में भी जाना है, इसलिए मामले को दबा दिया गया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

अंपायर से बहस के दौरान इशान किशन, इवेंट के दौरान वॉर्नर की पत्नी कैंडिस

Highlights:

डेविड वॉर्नर की पत्नी ने इशान किशन मामले पर बयान दिया है

इशान किशन की हाल ही में अंपायर से बहस हो गई थी

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन पहले मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा अब तक हो रही है. दोनों टीमों के बीच बॉल को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में इशान किशन की अंपायर से बहस हो गई थी जिसका अंत में वीडियो काफी वायरल हुआ था. लेकिन बाद में अंपायरों ने मैदान पर ये विवाद खत्म कर दिया. अब ये मामला पूरी तरह शांत हो चुका है लेकिन इस बीच डेविड वॉर्नर की पत्नी ने कुछ ऐसा कह दिया है जो अब काफी ट्रेंड कर रहा है. 

बता दें कि पहले टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन अंपायरों ने गेंद बदलने का फैसला किया था. ऐसे में ये बात इशान किशन को पसंद नहीं आई और इशान अंपायरों से बहस करने लगे. इसके बाद इशान को चेतावनी मिली. इस चेतावनी में उन्होंने कहा कि आप हमसे बहस नहीं कर सकते और इसके लिए आपको सजा भी मिल सकती है.

वॉर्नर की पत्नी का बड़ा बयान

इस बीच डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने इस मामले पर कहा है कि, "ये बताता है कि भारत कितना ताकतवर है और वो कितना मजबूत है. इनमें से कई अंपायर आईपीएल में जाना चाहते हैं." बता दें कि वॉर्नर की पत्नी के अनुसार इशान किशन को सजा मिलनी चाहिए थी चूंकी सामने भारतीय टीम थी और अंपायरों को आईपीएल में भी जाना है इसलिए उन्होंने इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाया और वहीं शांत कर दिया. अंपायर यहां भारत, बीसीसीआई के सामने झुक गए.

मामले को दबा दिया गया: वॉर्नर

इस मामले पर डेविड वॉर्नर ने भी अपना बयान दिया है और कहा है कि आखिरी फैसला सीए को लेना है. मुझे लगता है कि उन्होंने ये मामला जितनी जल्दी हो सकता था दबा दिया क्योंकि भारत यहां आ रहा है." बता दें कि वॉर्नर बॉल टेम्परिंग में फंस गए थे. साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर वो बॉल टेम्परिंग करते हुए पकड़े गए थे जिसके चलते उनपर एक साल का बैन लगा था.

ये भी पढ़ें:

राहुल द्रविड़ के बेटे की टीम पर पंड्या-स्मित का कहर, दोनों ओपनर्स ने ठोक डाले दोहरे शतक, दो दिन के खेल में 366 रन की हुई लीड

WI vs ENG: बिना बताए लाइव मैच से भागने वाले खिलाड़ी को कोच डैरेन सैमी की फटकार, कहा- इस तरह की हरकत...

IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में नहीं उतरेगा भारतीय खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस से रिलीज होने के बाद चौंकाने वाला फैसला, फ्रेंचाइज से भी हुई थी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share