Hardik Pandya- Gurjapneet Singh: बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में खेले गए रोमाचंक मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया. हार्दिक पंड्या ने 20 गेंदों पर 50 रन ठोके और बड़ौदा की टीम को जीत दिला दी. बड़ौदा की टीम यहां 222 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. टीम अब तक ग्रुप बी में एक भी मैच नहीं हारी है. तीन मैचों में टीम को तीन जीत मिली है.
ADVERTISEMENT
मैदान के हर कोने में उड़ाए छक्के
बता दें कि हार्दिक पंड्या मिडिल ऑर्डर में राज लिंबानी के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. बड़ौदा की टीम 16वें ओवर में 6 विकेट गंवा 152 रन बना चुकी थी. ऐसे में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली टीम को 26 गेंदों पर 70 रन बनाने थे और तभी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में नीलमी में खरीदे दिए गुरजपनीत सिंह गेंदबाजी के लिए आए. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने अपने अनुभव से इस गेंदबाज को मैदान के हर कोने में रन ठोके. हार्दिक ने 17वें ओवर में 4 छक्के और एक चौका मारा और कुल 29 रन बटोरे.
हार्दिक पंड्या ने इस गेंदबाज को बिल्कुल नहीं छोड़ा. हार्दिक ने पहले दो छक्के लेग साइड बाउंड्री पर मारे और फिर शॉट कगवर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. हार्दिक ने यहां लॉन्ग ऑन पर फ्लैट छक्का भी मारा. गुरजपनीत ने यहां कमर के ऊपर फुल टॉस गेंद डाली जिसपर हार्दिक को फ्री हिट मिली और बल्लेबाज इसका फायदा उठाने से बिल्कुल नहीं चूका. बता दें कि गुरजपनीत वही गेंदबाज हैं जिन्हें नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा है.
हार्दिक पंड्या ने इसके बाद 19वें ओवर में विजय शंकर को दो छक्के लगाए और टीम को जीत दकी दहलीज पर पहुंचा दिया. फाइनल ओवर में टीम को 5 गेंद पर 9 रन बनाने थे. ऐसे में हार्दिक अंत में 30 गेंद पर 69 रन बनाकर नबााद लौटे और टीम को जीत दिला दी.
हार्दिक की भी हुई पिटाई
इससे पहले तमिलनाडु की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो विजय शंकर ने हार्दिक पंड्या के ओवर में तीन छक्के लगाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजय ने तीन छक्के लगा हार्दिक पंड्या की खूब धुनाई की. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसका वीडियो भी डाला है. बता दें कि विजयशंकर ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 9 टी20 खेले हैं. आखिरी बार उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में साल 2019 में खेला था. हार्दिक पंड्या ने यहां 3 ओवर फेंके और उन्होंने 44 रन खाए. इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं ले पाए.
ये भी पढ़ें:
32 रन पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम तो गेंदबाज ने 7 गेंदों में चटका डाले 4 विकेट, ऐसा मैच नहीं देखा
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच आई बेहद बुरी खबर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की मौत, सदमे में क्रिकेट जगत